March 19, 2024

Uncategorized

इंटरेनट डेस्क। कर्नाट में विधानसभा चुनावों में भाजपा को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा है और वो भी ऐसे समय में जब तीन राज्यों में अगले छह महीने में चुनाव होने है। कर्नाटक में मिली हार का अनुमान शायद ही भाजपा ने लगाया हो, लेकिन अब इस हार के बाद भाजपा राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनावों में जरूर कुछ बदलाव करेगी।

वैसे राजस्थान में भाजपा का जो सबसे बड़ा चेहरा है वो है वसुंधरा राजे। ऐसे में केंद्रीय नेतृत्व ने कुछ समय से राजे से भले ही दूरी बना ली हो लेकिन कर्नाटक की हार ने एक बार फिर से केंद्रीय नेतृत्व को वुसंधरा राजे के बारे में सोचने को मजूबर कर दिया है। सूत्रों की माने तो कुछ ही दिनों में वसुंधरा राजे का राजस्थान में कद बढ़ाया जा सकता है।

वैसे वसुंधरा राजे भी चुनावों के नजदीक आते ही एक्टिव भी हो गई है और प्रदेश का लगातार दौरा कर रही है। ऐसे में केंद्रीय नेतृत्व को एक बार फिर सोचने के लिए मजबूर होना पड़ा है की नए चेहरों को सामने लाकर सीनियर लीडरशिप को दरकिनार नहीं किया जा सकता है।

pc-hindi.theprint.in

इंटरेनट डेस्क। राजस्थान के पूर्व डीप्टी सीएम सचिन पायलट की भ्रष्टाचार के खिलाफ शुरू हुई जन संघर्ष यात्रा समाप्त हो चुकी है। इस मौके पर सचिन पायलट ने एक सभा को भी संबोधित किया और जमकर अशोक गहलोत को निशाने पर लिया। पायलट ने कुछ मांगों को रखते हुए गहलोत सरकार को 15 दिनों का अल्टीमेटम दिया है।

पायलट ने कहा की वसुंधरा राजे के नेतृत्व वाली राज्य की पूर्व भाजपा सरकार से जुड़े भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर कार्रवाई की जाए। सचिन पायलट ने ये भी कहा है कि अगर सीएम गहलोत दिए गए समय के अंदर कार्रवाई नहीं करते हैं तो वो राज्य भर में उनके खिलाफ आंदोलन तेज करेंगे।

साथ ही पायलट ने मांग की है की सरकार उन परीक्षार्थियों को मुआवजा दें जिन्होंने परीक्षा दी लेकिन बाद में पेपर लीक हो गए। उन्होंने राजस्थान लोक सेवा आयोग को भी भंग करने की भी मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने कहा की गहलोत को भी उनके साथ भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ना चाहिए।

pc- bbc

इंटरनेट डेस्क। पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी उसके बाद धरने प्रदर्शन आरै फिर रिहाई को जो नाटक देखने को मिला उसके बाद अब इमरान खान को नया डर सताने लगा है और वो ये की हो सकता है शायद अब उनकी पत्नी बुशरा बीबी गिरफ्तारी किया जा सकता है।

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने दावा किया है कि उनकी पत्नी बुशरा बीबी गिरफ्तार की जा सकती है। साथ ही इमरान ने कहा, मुझे फिर से गिरफ्तार करने के लिए नया मामला दर्ज किया जा रहा।

इमरान ने कहा, पूरा लंदन प्लान पहले ही सबके सामने आ चुका है। जब मैं जेल में था तब उन्होंने हिंसा के बहाने जज, ज्यूरी और जल्लाद की भूमिकाएं निभाईं। उन्होंने आरोन लगाया की शहबाज सरकार बुशरा बेगम को जेल में डाल कर मुझे अपमानित करना चाहती है और राजद्रोह कानून का इस्तेमाल कर जेल में डालना चाहते है।

pc- aaj tak

To build a composite nation with a rich plurality of cultures that are not in perpetual conflict requires more than the economic development of local communities. It requires that we embrace a spirit of civility toward ways of life that may not be our own. We lose little – and typically gain much – by respecting the diverse faiths, traditions, and philosophies of communities even if we do not wish to adopt them or advocate that they become part of our national culture. A spirit of civility for the life journey of our fellow citizens goes beyond Rawls’s demand of a duty of civility whereby we must provide reasons and empirical data based on a shared public framework that others can accept to justify our political positions.

It asks that we also respect what gives meaning to their life – even if that is different from our own understanding of the world. It calls on us to root for their flourishing as they define it provided their worldview is consistent with the first principles of justice, not a significant imposition, and neither violates our deep commitments nor constitutes something that we detest. We take joy in observing, or even sometimes partaking in,…

Read more

इंटरनेट डेस्क। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भाजपा ने अपना पूरा जोर लगा दिया लेकिन भाजपा को इस राज्य में जीत नहीं मिल सकी। भाजपा के बड़े से बड़े नेता मैदान में उतरे, रणनीति बनाई लेकिन सारी धरी की धरी रह गई। अब इस हार का असर भाजपा पर राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना विधानसभा में दिखाई देगा।

लेकिन अब चर्चा है की इन चुनावों में भाजपा अपनी चुनावी रणनीति में कई बदलाव करेगी। पार्टी सूत्रों की माने तो इन विधानसभा चुनाव में प्रदेश के नेताओं के साथ पीएम मोदी ही सबसे बड़े पार्टी का चेहरा होंगे। किसी अन्य नेता के नाम पर इन राज्यों में चुनाव नहीं लड़ा जाएगा।

इस साल वैसे तीन राज्यों में चुनाव है और भाजपा के लिए ये तीनों राज्य महत्वपूर्ण है। ऐसे में इन तीनों राज्यों के बड़े नेताओं के साथ में पार्टी आलाकमान कोई ना कोई रणनीति तय करेगा। इन राज्यों में प्रमुख तौर पर राजस्थान में वुसंधरा राजे, मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह और छत्तीसगढ में रमन सिंह राज्यों की रणनीति तय करेंगे।

pc- jagran.com

इंटरनेट डेस्क। कर्नाटक में विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके है और कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिल चुका है, कांग्रेस को यहां 135 सीटे मिली है। लेकिन जहां जहां कांग्रेस जीतती है और उसके बाद जो नाटक होता है वो यहां भी शुरू हो चुका है। जानकारी के अनुसार कर्नाटक में सिद्धारमैया और शिवकुमार के बीच सीएम की कुर्सी को लेकर खींचतान शुरू हो गई है।

वहीं जानकारी तो यह भी है की कर्नाटक के अगले सीएम के नाम पर फैसला मंगलवार को यानी आज हो सकता है। दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर बैठक के बाद कर्नाटक प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि खड़गे सोनिया और राहुल गांधी से सलाह लेंगे। इसके बाद ही शाम तक नाम तय किया जाएगा।

वहीं सीएम पद के दावेदार सिद्धारमैया सोमवार को दिल्ली पहुंचे चुके है। लेकिन डीके शिवकुमार ने दिल्ली आने से मना कर दिया है। वहीं सिद्धारमैया ने सीएम कौन बनेगा इसके जवाब में कहा की मैं नहीं जानता, देखते हैं क्या होता है।

pc-prabhatkhabar

इंटरनेट डेस्क। इस बार की गर्मी का पूरा सीजन ही शायद पश्चिमी विक्षोभ में पूरा हो जाएगा, उसका कारण यह है की मार्च में ही इस बार पश्चिमी विक्षोभ की शुरूआत हुई थी जो लगातार जारी है। हर 8 से 10 दिन के अंतराल में एक पश्चिमी विक्षोभ आता है और उसके बाद बारिश और आंधी का दौर चलता रहता है।

वहीं इस बार गर्मी का असर तो है लेकिन हर बार की तरह नहीं है। इस बार तापमान में लगातार घटत बढ़त का दौर चल रहा है। वहीं मौसम विभाग की माने तो अगले तीन दिनों में राजस्थान में गरज चमक के साथ बारिश होगी। इसके साथ प्रदेश के कई इलाकों में धूल भरी आंधी और तेज हवाएं चलने की संभावना है।

मौसम विभाग की माने तो 16, 17 और 18 मई तक बारिश व आंधी का चक्र चलता रहेगा। जिसके चलते प्रदेश में तीन दिन कहीं भी लू चलने की संभावना नहीं है। मौसम विभाग की माने तो 17 मई को एक और पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है। इसके कारण एक बार फिर से कई जिलों और संभाग में बारिश होगी।

pc-mpbreakingnews.

In this article, we consider nine dimensions of the 2023 Karnataka polls and examine how this election compares with past trends. This exercise will reveal the unusual character of this year’s outcome, but also points at important continuing trends.

1 Party performance

Karnataka elections rarely produce large majorities, particularly since the Bharatiya Janata Party has become an important player in the state. With 135 seats and 43% of the votes, the Congress has won unequivocally with the largest vote share and seat share obtained by any party in Karnataka since 1989.

Vote shares over time reveal that despite the growth of its presence in Karnataka, the BJP never obtained more votes than Congress. The closest they got to one another was in 2008, around 34%. But Congress was still ahead. The data also shows how BJP suffered a massive setback in 2013, when former Chief Minister BS Yediyurappa broke away from the party and contested on a separate platform, and how Congress has improved its vote share in every election since 2008.

Read more

Gujarat Titans became the first team to qualify for the playoffs in the 2023 edition of Indian Premier League as they outplayed Sunrisers Hyderabad by 34 runs in Ahmedabad on Monday.

The defending champions assured themselves of a place in the top two as well.

Asked to bat first, GT posted 188/9 in their 20 overs, riding on a century by Shubman Gill. It was Gill’s first IPL ton as well as the first by a GT batter in their brief history at the tournament.

In response, SRH struggled from the word go in the run-chase, with Mohammed Shami running through their top order in the powerplay with a three-for. Shami and Mohit Sharma picked up four wickets each.

SRH could only manage 154/9 in their innings, with Heinrich Klaasen top-scoring with 64 off 44 balls. He has been a bright spot in an otherwise underwhelming batting campaign.

Earlier, Gill, who smashed 101 off 58 balls, put on a 147-run stand with Sai Sudarshan, who made 47, to guide table-toppers Gujarat to 188-9 in Ahmedabad.

Gujarat lost Wriddhiman Saha, for a duck, on the third ball of the match but Gill hit Fazalhaq Farooqi for…

Read more

Shubman Gill became the first Gujarat Titans batter to score a century in the Indian Premier League, with an impressive 101 against Sunrisers Hyderabad in Ahmedabad on Monday.

It was Gill’s first century in the IPL as well, and second century in T20 cricket in 2023 after scoring a ton earlier in the year against New Zealand at the same venue, the Narendra Modi Stadium,

Just over a week ago, Gill had scored an unbeaten 94 from 51 deliveries against LSG as GT posted 227 in that match. Afterwards, he had said: “It (Century) was in my mind but I missed out on the bouncer I hit for a single. No worries though, there are 5-6 games left and hopefully, I’ll get my hundred in one of them.”

And he did so in the 19th over of the innings against SRH. Gill started the innings fluently but with wickets falling at the other end, he steadied the scoring rate. He still finished with a strike rate of 174.13 as he fell to Bhuvneshwar Kumar at the start of the 20th over.

GT finished with a total of 188/9 in their 20 overs. Kumar finished with figures of 5/30. SRH managed 154/9 and with it, Titans qualified for…

Read more

I became interested in research about dogs because of my close connection with my first pet Pantro, a friendly and energetic cocker spaniel. Pantro was the perfect fit for me, for being great company for long walks while also being calm and independent when left alone. However, his behavioural issues were challenging on several occasions.

I have spent over a decade researching the unique connection that dog owners have with our beloved pets. As a researcher in the human-animal interactions field, I studied how other pet owners dealt with both positive and challenging dog behaviours.

Dog ownership has several benefits for people’s psychological and physical health. However, relationships with dogs are complex and can involve some conflicts. Undesired dog behaviours such as aggression and barking are the leading reason people give up their dogs.

Behavioural issues in dogs can cause distress by requiring extra time for training, issues when exercising the pet and limitations related to where to go with the dog and increased stress.

More studies are needed to understand how to prevent the deterioration of the relationship shared with the dog when owners face undesired dog behaviours.

As a part of my PhD studies and alongside the researchers Christine Tardif-Williams, Shannon Moore and Patricia Pendry, I conducted three studies between 2018…

Read more

The Afghan Taliban may be unpleasant interlocutors, considering their violent past and unimpressive attitude towards inclusivity and democratic governance.

Yet, one thing that many in the international community – particularly Afghanistan’s neighbours – realise is that there are few options but to engage with the group as it is, after all, the de facto government in Kabul.

Pakistan and China very much adhere to this thinking, as was evidenced by the recently concluded Fifth Trilateral Foreign Ministers Dialogue in Islamabad, in which the top diplomats of Pakistan, China and Afghanistan participated.

As expected, counterterrorism and economics topped the agenda, with Pakistan and China gently reminding the Afghan side that more work had to be done to ensure Afghanistan did not become a haven for terrorist groups. Moreover, the proposal to extend the China-Pakistan Economic Corridor to Afghanistan would also be significant for regional geo-economics, should it come to fruition.

The dialogue also brought to the fore China’s growing desire to be seen as a regional and global peacemaker, as Beijing seeks to deploy its brand of diplomacy in trouble spots across the world.

All three foreign ministers pledged to enhance counterterrorism cooperation. For Pakistan, the presence of militant groups such as the banned Tehreek-e-Taliban-e-Pakistan in Afghanistan is a major concern, one that has been…

Read more

India’s wholesale inflation dropped to -0.92% in April for the first time since July 2020, data released by Union Ministry of Commerce and Industry on Monday showed. The wholesale inflation, which is measured by Wholesale Price Index, was at 1.34% in March and 3.85% in February.

The wholesale inflation has declined for the eleventh consecutive month after it jumped to a 20-year high of 16.63% in May last year.

The ministry said that last month’s negative decline in wholesale inflation is primarily due to fall in prices of basic metals, food products, mineral oils, textiles, non-food articles, chemical and chemical products, rubber and plastic products and paper and paper products.

The inflation in food articles eased to 3.54% in April from 5.48% in March, while fuel and power index declined to 0.93% from 8.96% in March. The highest decline in the fuel and power index was shown in liquified petroleum gas that dropped to -10.49%.

The inflation rate for manufactured products dropped to -2.42% in April as compared to 0.77% in March, the data released by the Centre showed.

India’s retail inflation in April had also dropped to 4.70% from 5.66% in March, data released on May 12 showed. The price rise indicator dropped to its lowest since October 2021, when it stood at 4.48%….

Read more

Serious irregularities by former Narcotics Control Bureau officer Sameer Wankhede allowed an independent witness to conspire to extort Rs 25 crore from Aryan Khan’s family in 2021, the Central Bureau of Investigation alleged in the first information report against the official, reported The Hindu.

Wankhede led the investigation in the 2021 Cordelia cruise ship case, in which Aryan Khan was arrested along with his friend Arbaaz Merchant, model Munmum Dhamecha and five others by the Narcotics Control Bureau.

On May 12, the central agency booked the former Zonal Director of the Narcotics Control Bureau in Mumbai along with four others. The FIR names two Narcotics Control Bureau officials – Vishwa Vijay Singh and Ashish Ranjan – and independent witness KP Gosavi and his aide Sanvile D’Souza, reported the Hindustan Times.

According to the FIR, Wankhede’s team made changes to the original raid information report and did not document the search of persons, while few suspects were allowed to go without any investigation.

The central agency alleged that owing to Wankhede, Singh and Ranjan’s investigation, Gosavi and D’Souza, among others, conspired to extort Rs 25 crore from Aryan Khan’s family on the threat of getting him framed for possession of drugs.

The FIR alleged that while carrying out seizures and arrests on the Cordelia Cruise ship on October…

Read more

In today’s edition, a crucial Supreme Court verdict on Adivasi rights, a BJP spokesperson reflecting on the party’s loss in Karnataka, Muslim students being injured in clashes in a Jammu college over ‘The Kerala Story’, and more.

Scripted and hosted by Abhik Deb, produced and edited by Avinash Kumar.

To get every episode directly in your inbox, sign up now⁠⁠. You can also listen to this podcast on Spotify.


References:

  • ‘The Kerala Story’ review: All about Islamophobia
  • ‘Being Adivasi’: Beneficiaries of affirmative action or victims of unequal exchanges?
  • Karnataka polls: How the Congress trumped the BJP
  • Karnataka results: BJP rules in Delhi but wins very few states (and is absent in South India)

Read more

The Haryana Staff Selection Commission (HSSC) will open the edit/correction window for registered candidates for the Group C recruitment 2023 tomorrow. Candidates will be able to edit forms at the official website hssc.gov.in from May 16 to 18.

“The candidate desirous for correction/edition in application form are also informed that after confirming that a candidate is willing to edit/correct his/her particulars will be required to fill fresh application form and to upload supporting documents substantiating their claim made in application forms,” said the notice.

Moreover, other CET-qualified candidates (actually qualified and provisionally allowed to fill application form), who have not filled and submitted their application form against Advt. No. 03/2023 till the May 12 deadline have also been granted a final opportunity to fill and submit applications in the same period.

The HSSC Group C recruitment drive aims to fill up to 31,902 posts in various Departments/ Boards/ Corporations/ Commission etc. These include 6392 Common Graduate Level Posts, 5762 Higher Secondary Level Posts, 1647 Stenographers, 2063 Fire Operator cum Drivers, 6486 ALM/ Shift Attendant/Electricians, 1554 Staff Nurses, 880 Junior Engineers (Civil), among others.

The Haryana CET 2022 exam was held in November last year and a total of 3,57,562 candidates qualified the exam. The candidates who fulfill the qualifications for one or more posts shall apply online for the…

Read more

भरतपुर। राजस्थान में धौलपुर के मनिया थाना इलाके में आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर बरेठा गांव के पास चलती बाइक से गिरने से आज एक महिला की मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक शमशाबाद निवासी सुनीता पत्नी विनोद कुशवाह पति के साथ रविवार को कोलरी थाना क्षेत्र के गांव जमालपुर में रिश्तेदारी में किसी कार्यक्रम में शामिल होने आई थी।

सोमवार को महिला पति के साथ बाइक पर बैठकर वापस शमशाबाद के लिए रवाना हुई थी। बरेठा गांव के पास संतुलन बिगडने से सुनीता बाइक से गिर गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

Pc:Dainik Bhaskar

नैनीताल। उत्तराखंड के नैनीताल जनपद के चोरगलिया क्षेत्र में सोमवार सुबह बड़ा हादसा होने से टल गया। एक स्कूली बस हादसे का शिकार हो गयी। जिससे कुछ बच्चे व कर्मचारी घायल हो गये।

मिली जानकारी के अनुसार चोरगलिया के एक पब्लिक स्कूल की बस आज सुबह बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। बताया जा रहा है कि इसी दौरान बस दुर्घटनाग्रस्त होकर एक दुकान में जा घुसी।बस में 20बच्चे व कुछ कर्मचारी सवार थे।

इस हादसे में कुछ बच्चे व एक कर्मचारी घायल बताये जा रहे हैं। हादसे का कारण बस का टायर फटना बताया जा रहा है।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चों को अस्पताल पहुंचाया। गनीमत रही कि बड़ी अनहोनी होने से टल गयी।

Pc:Pahad Varta (पहाड़ वार्ता)

पीलीभीत। उत्तर प्रदेश में पीलीभीत के हाजरा क्षेत्र में एक किसान की पीट पीट कर हत्या किये जाने का मामला प्रकाश में आया है।

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि क्षेत्र के भगवानपुरी बाजारघाट बैल्हा निवासी हरदेव सिह (45) खेत की रखवाली करने के लिए झोपड़ी मे सो रहा था। बीती रात कुछ बदमाशों ने किसान को बांधकर पीट-पीटकर मार डाला। आरोपियों ने हत्या से पहले हाथ पैर तोड़े उसके बाद हत्या की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। सोमवार सुबह किसान का रक्तरंजित शव मिला।

सूचना पाकर पुलिस भारी पुलिस फोर्स घटनास्थल पर पहुंच गया। पुलिस ने घटना के बारे में उच्च अधिकारियों को अवगत कराया। सूचना पर एडिशनल एसपी अनिल कुमार यादव फॉरेंसिग टीम के साथ घटनास्थल पहुंच गए। एडिशनल एसपी घटनास्थल का मौका मुआयना भी किया। फॉरेसिक टीम ने घटना से संबंधित महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए है।

एएसपी ने मीडिया को बताया कि पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हजार थाना पुलिस छानबीन में जुटी है। उन्होंने घटना के शीघ्र खुलासे की बात कही है।पूछताछ के दौरान परिजन हत्या का कारण पुलिस को नहीं बता पा रहे हैं। फिलहाल घटनास्थल पर पहुँचे एडिशनल एसपी व फॉरेंसिक टीम मामले की जांच पड़ताल में लगी हुई है। हजारा थाना अध्यक्ष मनोज कुमार मिश्रा का कहना है पुलिस जांच में जुटी हुई है और शीघ्र ही खुलासा होगा।

Pc:iPleaders

गढचिरौली/नाागपुर। महाराष्ट्र के गढèचिरौली जिले के चामोर्शी तालुका में चिचडोह बैराज के गहरे पानी में डूबने से चार युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना रविवार शाम करीब चार बजे उस वक्त हुई, जब पांच दोस्त लंच करने के बाद चेचडोह बैराज पर घूमने गए और चिलचिलाती गर्मी से राहत पाने के लिए बैराज के पानी में उतर गए। इनमें से एक युवक को पानी में डूबता देख चारों उसकी मदद के लिए बैराज में कूद गए और उसे किसी तरह बचा लिया, लेकिन पानी की गहराई का पता नहीं चलने के कारण चारों डूब गए।

सूचना मिलने पर चामोर्शी पुलिस और बचाव टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने एक घंटे तक तलाशी अभियान चलाने के बाद कुछ स्थानीय युवकों की मदद से शवों को बाहर निकाला। मृतकों की पहचान मोनू त्रिलोक शर्मा (उम्र 26), प्रफुल्ल विठ्ठल येलुरे (2०), शुभम रूपचंद लांजेवार (24) और महेश मधुकर ढोंगड़े (2०) के रूप में हुई है। इस घटना से संबंधित जांच चल रही है।

Pc:News18 Hindi

इंटरनेट डेस्क। आईपीएल के इस महाकुंभ में आपको हर दिन कुछ नया देखने को मिलता है। किसी दिन रिकॉर्ड बनते है तो किसी दिन टूटते है। हालांकि आज रिकॉर्ड की बात नहीं करेंगे लेकिन राजस्थान रॉयल्स की बड़ी हार की बात करेंग। आपकों बता दें की रविवार को आरएसीबी और आरआर के बीच मुकाबला खेला गया था।

इस मैच में जीत के लिए 172 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की टीम आईपीएल इतिहास के तीसरे सबसे कम स्कोर पर आउट हो गई। टीम महज 10.3 ओवर बल्लेबाजी कर पाई और उसे 112 रन की बड़ी हार का सामना करना पड़ा। बता दें कि राजस्थान रॉयल्स की टीम 14 साल बाद दूसरी बार 60 रन के भीतर सिमटी है।

इसके पहले आखिरी बार साल 2009 में आरसीबी के खिलाफ ही वह 58 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी। हालांकि इस हार के बाद टीम के कप्तान बड़े ही उदास नजर आए और उन्होंने पूछे गए सवाल के जवाब में कहा की उनके पास इसका कोई जवाब नहीं है।

pc-espncricinfo.

नोएडा। थाना फ़ेस-2 क्षेत्र के भंगेल गांव में रहने वाले दो युवकों के बीच बीती रात हुए झगड़े में एक ने दूसरे पर कथित रूप से चारपाई के पाए से हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई।पुलिस उपायुक्त (जोन द्बितीय) राम बदन सिह ने बताया कि रविवार की देर रात को पुलिस को घटना की सूचना मिली।

उन्होंने बताया कि शिवम और रोहित रिश्तेदार थे और कुछ समय पहले तक साथ रहते थे। अधिकारी के अनुसार शिवम की शादी होने के बाद दोनों अलग रहने लगे थे।अधिकारी के अनुसार कल रात दोनों के बीच शिवम के पैसों की चोरी को लेकर झगड़ा हो गया जिसका आरोप वह रोहित पर लगा रहा था। सिह के अनुसार इसी बात को लेकर हुए झगड़े में रोहित ने चारपाई के पाए से शिवम पर हमला कर दिया।

उन्होंने बताया कि सिर में चोट लगने से शिवम की मौके पर ही मौत हो गई। सिह ने बताया कि मृतक के भाई रामकुमार की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपी रोहित को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि उसके पास से हत्या में प्रयुक्त चारपाई का पाया भी बरामद हुआ है और उसे न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

Pc:Medical News Today

लाहौर (पाकिस्तान)। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने सोमवार को दावा किया कि देश के शक्तिशाली सैन्य प्रतिष्ठान ने उन्हें राजद्रोह के आरोप में अगले 10 साल तक जेल में रखने की योजना बनाई है।

सोमवार तड़के सिलसिलेवार ट्वीट में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख ने कहा, ”तो अब लंदन की पूरी योजना सामने आ गई है। जब मैं जेल में था, तब हिसा के बहाने उन्होंने न्यायाधीश, ज्यूरी और जल्लाद की भूमिका अपना ली। अब बुशरा बेगम (खान की पत्नी) को जेल में डाल कर और राजद्रोह कानून का इस्तेमाल करके अगले 10 साल तक जेल में रखकर मुझे अपमानित करने की योजना है।

यह ट्वीट खान के लाहौर स्थित आवास पर पीटीआई नेताओं की बैठक के बाद आया है।सत्तर वर्षीय नेता 100 से अधिक मामलों में जमानत पर हैं। उन्होंने कहा, ”लोग कोई प्रतिक्रिया नहीं करें, यह सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने दो काम किए हैं – पहला जानबूझकर न सिर्फ पीटीआई कार्यकर्ताओं बल्कि आम नागरिकों को भी आतंकित किया गया। दूसरा, मीडिया पूरी तरह से नियंत्रित और दबा हुआ है।

उन्होंने कहा कि इन ”अपराधियों द्बारा जिस तरह से ‘चादर और चार दिवारी की पवित्रता का उल्लंघन किया जा रहा है, वैसा कभी नहीं किया गया है। पाकिस्तान के लोगों को अपना संदेश देते हुए खान ने कहा, ”पाकिस्तान के लोगों के लिए मेरा यही संदेश है कि मैं अपने खून की आखिरी बूंद तक हकीकी आजादी के लिए लड़ूंगा क्योंकि मेरे लिए इन अपराधियों का गुलाम होने से मौत बेहतर है। खान ने शुक्रवार को जमानत मिलने के बावजूद फिर से गिरफ्तारी की आशंका से खुद को इस्लामाबाद उच्च न्यायालय (आईएचसी) परिसर में घंटों बंद रखा था, हालांकि शनिवार को वह अपने लाहौर स्थित घर लौट आए।

Pc:The Indian Express

मेक्सिको सिटी। उत्तरी मेक्सिको में रविवार को एक राजमार्ग पर एक वैन और एक मालवाहक ट्रक की टक्कर में 26 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उत्तरी सीमावर्ती राज्य तमौलिपास में अभियोजकों और पुलिस ने कहा कि मालवाहक ट्रक को खींचने वाला वाहन घटनास्थल पर नहीं मिला, जिससे पता चलता है कि चालक ने उसे मालवाहक ट्रेलर से अलग कर दिया होगा और वहां से भाग गया होगा।अधिकारियों ने कहा कि दुर्घटना राज्य की राजधानी स्यूदाद विक्टोरिया के पास एक राजमार्ग पर हुई और कारणों की जांच की जा रही है।

स्थानीय मीडिया ने बताया कि मृतकों में से कई लोग एक ही परिवार के सदस्य हो सकते हैं जो कहीं से लौट रहे थे, लेकिन अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की। मेक्सिको में पहले भी इस तरह की दुर्घटनाओं में बड़ी संख्या में लोगों की मौत होती रही हैं जिनके लिए अक्सर तस्करी से जुड़े ऐसे वाहनों को जिम्मेदार ठहराया जाता रहा है जिन पर क्षमता से अधिक लोग सवार होते हैं।

Pc:Canada.Com

इंटरनेट डेस्क। आईपीएल के पहले और अब बीच में कई बार सीएके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास की खबरे खूब चली। लेकिन अब धीरे धीरे ये पुख्ता होती जा रही है की धोनी शायद इस लीग के बाद संन्यास ले सकते है। उसके कई कारण है लेकिन रविवार को चेपाक स्टेडियम में खेले गए मैच के बाद उनके द्वारा किए गए कामो से ऐसा ही लगा की शायद ये लीग उनकी आखिरी लीग हो सकती है।

चेपाक स्टेडियम में सीएसके के आखिरी लीग मैच में हार के बाद भी धोनी बड़े ही रिलैक्स मूड में नजर आए। मैच के बाद धोनी ग्राउंड का चक्कर लगाते दिखे। ऐसा आमतौर पर तभी होता है जब कोई खिलाड़ी अपना आखिरी मुकाबला या आखिरी लीग खेल रहा हो।

ऐसे में अब धोनी के फैंस के लिए ये टेंशन वाली खबर भी है। मैच के बाद से धोनी ने चेपाक स्टेडियम में सीएसके की जर्सी और कई अन्य उपहार फेंकें। मैच के बाद उन्होंने पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर की शर्ट पर साइन भी किया। इसी के साथ उन्होंने मैच के बाद केकेआर के रिंकू सिंह की जर्सी पर भी साइन किए। धोनी का ये काम जहां एक ओर सारे क्रिकेट फैंस का दिल जीत रही थीं तो वहीं दूसरी ओर ये सारी चीजें ये भी इशारा कर रही हैं कि कहीं ये धोनी का आखिरी आईपीएल तो नहीं।
pc-espncricinfo