March 19, 2024

Lifestyle

इंटरनेट डेस्क। आप भी घूमने जाने की प्लानिंग में हैं और वो भी ऐसे समय में जब होली का त्योहार पास में है। ऐसे में आप को ऐसी जगहों के बारे में बता रहे हैं की आप घूमने के लिए कहा जा सकते है और कहा पर होली एंजोय कर सकते है। जी हां तो हो जाए तैयार और फिर निकल जाए इन जगहों पर घूमने के लिए।

वृंदावन
आप इस बार होली से पहले भगवान कृष्ण की नगरी वृंदावन जा सकते है। ये जगह दुनियाभर में अपनी होली के लिए मशहूर है। रंगों का त्योहार मनाने के लिए वृन्दावन बेहतरीन जगह है। यहां 15 दिन पहले ही होली की शुरूआत हो जाती है। वैसे यह शहर अपनी फूलों के होली के लिए जाना जाता है तो आप यहां आ सकते है।

मथुरा
इसके साथ ही आपको श्रीकृष्ण की जन्मस्थली मथुरा भी जा सकते है। यह जगह भी अपने होली उत्सव के लिए काफी मशहूर है। यहां भगवान कृष्ण और राधा के रूप में सजे बच्चे, द्वारकाधीश मंदिर में गुलाल के साथ उत्सव मनाते हैं।

pc- ndtv

अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएपचैनल फोलो करें

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने कई पदों पर भर्ती निकाली है। ऐसे में आप भी राजस्थान में सरकारी नौकरी का मौका ढूंढ़ रहे हैं तो आप आवेदन कर सकते है।

पदों का नाम- जूनियर इंस्ट्रक्टर

सिविल
फिटर
इलेक्ट्रीशियन
प्लम्बर
वायरमैन
टर्नर
वेल्डर

कुल पदों की संख्या-1821

आयु सीमा- 21 से 40 साल

सेलेक्शन- कई चरण की परीक्षाएं देनी होंगी

सैलेरी – पदों के अनुसार होगी

आवेदन करने के लिए योग्यता- पदों के मुताबिक है

आवेदन कैसे करें-ऑनलाइन कर सकते है।

pc-in.linkedin.com

अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएपचैनल फोलो करें

इंटरनेट डेस्क। 27 फरवरी, मंगलवार का दिन आपके लिए शुभ रहने वाला है। इस दिन आपको कोई नई शुरूआत करनी पड़ सकती है। इस शुरूआत के साथ ही आपका समय बदल जाएगा और आपकी किस्मत भी आपका पूरा साथ देंगी। तो आए जानते हैं आपका राशिफल।

मेष
मेष राशि के लोगों के लक्ष्य पूरे न होने से, मन कुछ विचलित हो सकता है। व्यापारी वर्ग को कानूनी नियमों को ध्यान में रखते हुए कारोबार का संचालन करना है।

वृष
इस राशि के नौकरीपेशा लोगों की बात करें तो मौजूदा नौकरी में प्रमोशन के योग बन रहे हैं। ग्रहों की स्थिति को देखते हुए व्यापारी वर्ग के लिए धन लाभ के योग है।

मिथुन
मिथुन राशि के लोगों के काम को बॉस और सहकर्मियों से प्रशंसा मिलेगी, जो उनके काम के प्रति डेडीकेशन बढ़ाने में मदद करेगी। पारिवारिक मुद्दों को शांति के साथ निपटाएं।

कर्क
इस राशि के लोगों के सीनियर आपके काम करने के तरीके पर कुछ असहमति जता सकते हैं, जिस पर नाराजगी जाहिर करने के बजाय शिकायतों को समझें।

सिंह
सिंह राशि के लोग नए लोगों संग उत्तरदायित्व साझा करते हुए, उन्हें क्षमताओं को साबित करने का अवसर देंगे। कर्मचारियों का कार्यों के प्रति बेपरवाह रवैया व्यापारी वर्ग की झुलझुलाहट का कारण बनेगा।

कन्या
इस राशि के लोगों की ऑफिशियल स्थिति अनुकूल रहेगी, अभी तक कार्यों को लेकर जो भाग दौड़ करनी पड़ रही थी, उन्हें राहत मिलेगी।

तुला
तुला राशि के लोगों को नया ज्ञान सीखने के लिए तत्परता दिखानी है, क्योंकि ग्रहों की स्थिति ज्ञानार्जन के लिए प्रेरित करेगी।

वृश्चिक
इस राशि के लोगों को सिर्फ किस्मत पर ही निर्भर नहीं रहना है, कर्म और भाग्य दोनों मिलकर ही आपको सफलता तक पहुंचाते हैं, इसलिए मेहनत करना भी जरूरी है।

धनु
धनु राशि के लोगों को काम की शुरुआत कुछ नए परिवर्तनों के साथ करनी पड़ सकती है। व्यापारिक कार्यों को अधूरा न छोड़ें, जल्दी ही परिस्थिति में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे।

मकर
इस राशि के लोग कार्यस्थल पर ईर्ष्यालु सहकर्मी से सचेत रहें, वह काम में विघ्न डालने का प्रयास कर सकते हैं। व्यापारी वर्ग के लिए दिन अनुकूल रहेगा।

कुंभ
कुंभ राशि के लोगों द्वारा कार्यस्थल की समस्याओं का निदान मिल सकेगा, जिसकी सभी लोग प्रशंसा करते हुए नजर आएंगे। इंपोर्ट-एक्सपोर्ट का काम करने वाले लोगों को नुकसान होने की आशंका है।

मीन
इस राशि के लोगों की व्यक्तिगत जीवन की समस्या उनके कार्य को प्रभावित कर सकती है, संतुलन का विशेष रूप से ध्यान रखें।

pc- india tv hindi,merasanchore.in, india news

इंटरनेट डेस्क। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन में नौकरी करना चाहते हैं तो आपको मौका मिल रहा है। ऐसे में आप चाहे तो आवेदन कर सकते है।

कुल पदों की संख्या- 80 पद

पदों का नाम
ग्रेजुएट अपरेंटिस – 15 पद
तकनीशियन (डिप्लोमा) अपरेंटिस- 10 पद
ट्रेड (आईटीआई) अपरेंटिस- 65 पद

योग्यता-
ग्रेजुएट अपरेंटिस- इच्छुक उम्मीदवार के पास संबंधित ट्रेड/विषयों में डिग्री होनी चाहिए
तकनीशियन (डिप्लोमा) अपरेंटिस -इच्छुक उम्मीदवार के पास संबंधित ट्रेड/विषयों में डिप्लोमा होना चाहिए
ट्रेड (आईटीआई) अपरेंटिस- इच्छुक उम्मीदवार के पास संबंधित ट्रेड/विषयों में सर्टिफिकेट होना चाहिए

सैलेरी –

ग्रेजुएट अपरेंटिस – 9000 रुपये
तकनीशियन (डिप्लोमा) अपरेंटिस- 8000 रुपये
ट्रेड आईटीआइ अपरेंटिस- 7000 रुपये

आवेदन की लास्ट डेट- विज्ञापन निकाले जाने के 15 दिनों के भीतर अप्लाई कर सकते हैं।

pc-genelantz.org

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारावाटसएपचैनल फोलो करें।

इंटरनेट डेस्क। इंडियन ऑयल कॉर्पाेरेशन लिमिटेड ने 473 अपरेंटिस पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन मांगे है।

शैक्षिक योग्यता-

कुल वैकेंसी – 473 पद

पदों का नाम –
तकनीशियन अपरेंटिस मैकेनिकल
तकनीशियन अपरेंटिस इलेक्ट्रिकल
तकनीशियन अपरेंटिस दूरसंचार और इंस्ट्रुमेंटेशन
ट्रेड अपरेंटिस सहायक मानव संसाधन
ट्रेड अपरेंटिस अकाउंटेंट
डाटा एंट्री ऑपरेटर (फ्रेशर अपरेंटिस)
घरेलू डाटा एंट्री ऑपरेटर (कौशल प्रमाणपत्र धारक)

महत्वपूर्ण तिथियाँ –
नौकरी प्रकाशित होने की तिथि 18-01-2024
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 01-02-2024

आयु सीमा – 18 – 24 वर्ष

सिलेक्शन- इस सरकारी नौकरी में लिखित परीक्षा, दस्तावेज़ सत्यापन में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा।

सैलरी- वेतनमान नियमानुसार रहेगा

आवेदन कैसे करें – इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

pc-peoplematters.in

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारावाटसएपचैनल फोलो करें।

इंटरनेट डेस्क। इंडियन रेलवे ने नोटिफिकेशन जारी कर बम्पर पदों पर भर्ती निकाली है।

आवेदन करने की लास्ट डेट -19 फरवरी 2024

पदों का नाम- असिस्टेंट लोको पायलट

कुल पद- 5996 पद भरे जाएंगे

योग्यता-संबंधित क्षेत्र या डिसिप्लिन में आईटीआई या डिप्लोमा होना चाहिए

उम्र सीमा- न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष

सैलरी- 19 हजार 900 रुपये

चयन कैसा होगा-
1. कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट, 2. कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट, 3. मेडिकल एग्जामिनेशन

कैसे करें आवेदन- ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

pc-

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारावाटसएपचैनल फोलो करें।

इंटरनेट डेस्क। आपने देखा होगा की जैसे ही शादी की बात शुरू होती है तो घर में सबसे पहले दुल्हन या दूल्हा खाना छोड़कर स्लिम-ट्रीम होने की तैयारी में जुट जाते है और वजन घटाने की पूरी प्लानिंग करते है। वो डाइटिंग, एक्सरसाइज सब करते है। इसके बाद शादी हो जाती है और फिर से वेट बढ़ने लगता है। लेकिन आप चाहते है की वेट नहीं बढ़े तो आज आपको बता रहे है क्या करना है आपको।

समय पर खाना खाएं
समय पर खाने की आदत डालनी है। जिसमें ब्रेकफास्ट से लेकर डिनर तक है। ब्रेकफास्ट सुबह समय पर करें। लंच का टाइम आप अपने हिसाब से मैनेज कर सकते हैं लेकिन डिनर रात को जल्द ही कर ले। ऐसे में आप वेट बढ़ने से रोक सकते है।

बचा-खुचा नहीं खाए
इसके साथ ही आपको ये आदत छोड़नी है की आपको बचा खुचा नहीं खाना है। इस आदत से भी वजन तेजी से बढ़ता है। हम लोग खाना बर्बाद न हो इसके लिए सारा बचा-खुचा खाने की कोशिश करते है और मोटापा बढ़ा लेेते है।

pc- jagran, navbharat, jagran

इंटरनेट डेस्क। सर्दियों में खाने को वैसे तो आपको कई चीजे मिलती है। लेकिन आप अगर खजूर का सेवन करते है तो यह आपके लिए बड़े ही काम की चीज है। खासकर महिलाओं के लिए, यह एक ऐसा फल है जिसे खाने से शरीर को मजबूती मिलती है। साथ ही साथ शरीर को इंस्टेंट एनर्जी भी मिलती है।

क्या है इसके गुण
खजूर खाने से शरीर को कई सारे फायदे मिलते हैं। इसमें भरपूर मात्रा में पोषक तत्व पाए जाते हैं। प्रोटीन, फाइबर, कैल्शियम, आयरन, मैग्नीज, पोटेशियम, विटामिन के और सोडियम पाए जाते हैं। इसके सेवन से शरीर को तुरंत एनर्जी मिलता है।

मिलते है कई फायदे
शरीर के बैड कोलेस्ट्रॉल को बाहर निकालने का काम करता है। हड्डिया मजबूत होती है, खजूर खाने से आंख और पेट से जुड़ी बीमारी का खतरा कम होता है। ऐसे में आपके लिए खजूर बड़े ही काम का हो सकता है।

pc-onlymyhealth.com,onlymyhealth.com, zee news

इंटरनेट डेस्क। जनवरी का महीना चल रहा है और सर्दी भी जबरदस्त तरीके से पड़ रही है। ऐसे में आप भी शाही पनीर की सब्जी बनाना चाहते है तो आज आपको बता रहे है इसकी रेसिपी, जो आपके खाने का मजा दोगुना कर देगी।
सामग्री

पनीर 250 ग्राम
प्याज- 3
काजू 100 ग्राम
छोटी इलायची 4
सफेद मिर्च पाउडर 1/2 चम्मच
क्रीम 50 ग्राम
नमक
हरी मिर्च 4
तेज पत्ता 1
सफेद मक्खन 50 ग्राम
लहसुन-अदरक का पेस्ट 2 बड़े चम्मच
दही 100 ग्राम

विधि
आपको इस सब्जी को बनाने से पहले पेस्ट की सामग्री को उबाल लेना है। इसके बाद प्यूरी बना लें। अब एक पैन में सफेद मक्खन गर्म करें और लहसुन-अदरक का पेस्ट डालकर भूने। इसके बाद इसमें प्याज का पेस्ट और दही डालें और पकाएं। अब सफेद मिर्च पाउडर, नमक और पनीर के टुकड़े डालें। उपर से ताजी क्रीम डालकर गैस बंद कर दें। तैयार है आपका शाही पनीर।

pc-yourfoodfantasy-com

इंटरनेट डेस्क। 26 जरवरी यानी के रिपब्लिक डे पर इस बार तीन दिनों की छुट्टी आ रही है और आप भी ऐसे में घूमने का प्लान बना रहे है तो आज आपको बता रहे है की कुछ ऐसी ही जगहों के बारे में जहां आप घूमने का मजा तो ले ही सकते है साथ ही आपका यहां की कई चीजे भी पसंद आएगी जो आपके मन में बस जाएगी। तो जानते है कहा जा सकते है।

दिल्ली रहने वाले
अगर आप दिल्ली में रहते है जो आप शिमला, ऋषिकेश, लैंसडाउन, जिम कार्बेट नेशनल पार्क, आगरा, जयपुर, मसूरी, नैनीताल, नीमराना, भरतपुर, कसौली, ओरछा, रणथम्भौर, ग्वालियर, अल्मोडा, बीर बिलिंग, फागू, सरिस्का नेशनल पार्क जा सकते है।

बैंगलुरू रहने वाले
इसके साथ ही आप चिकमंगलूर, उडुपी, दांडेली, पांडिचेरी, काबिनी, सक्लेशपुर, कुर्ग, ऊटी, हंपी, कुद्रेमुख, गोकर्ण, मैसूर, कुन्नूर, मैंगलोर, शिमोगा जा सकते है।

pc-tripoto.com, bhaskar,veenaworld-com

इंटरने डेस्क। देश ही नहीं विदेशों में भी इस समय अयोध्या और रामलला छाए हुए है। ऐसे में आप भी अगर 22 जनवरी के बाद यहां की यात्रा करना चाहते है और घूमना चाहते है तो आज आपको बता रहे है की यहां का मंदिर तो आप दखेंगे ही साथ ही यहां का स्वाद लेना भी आप नहीं भूले। तो आए जानते है यहां के स्पेशल फूड के बारे में।

दही भल्ले
आप अयोध्या की यात्रा पर आ रहे है तो फिर आपको यहां के दही भल्ले जरूर खाने चाहिए। दाल से बने वडे और उस पर दही, खट्टी-मीठी चटनी का कॉम्बिनेशन देखकर मुंह में पानी आ जाता है। इसका स्वाद भी आप यहां की हर एक गली में ले सकते हैं।

रबड़ी
इसके साथ ही यहां की रबड़ी का स्वाद भी बड़ा ही जबरदस्त है। मीठा खाने के शौकीनों के लिए तो यहां कई सारी वैराइटी है। यहां की रबड़ी चखना न भूलें। जो बेहद मशहूर है। रबड़ी को तरह-तरह के ड्राईफ्रूट्स और केसर के साथ परोसा जाता है।

pc-hi.wikipedia.org, ndtv food, jagran

इंटरनेट डेस्क। सर्दियों का सीजन है और कचौड़ी खाने का मन आप भी करता होगा। ऐसे में आज आपको एक ऐसी कचोरी के लिए बताने जा रहे जो आपके स्वास्थ्य के लिए भी शानदार है और आप उसे स्टोर करके भी रख सकते है। ऐसे में आप बना सकते है ड्राई फ्रूट कचौरी। तो आए जानते है इसकी रेसिपी।

सामग्री
मैदा 3कप
अजवायन 1 चुटकी
हींग एक चुटकी
किशमिश 100 ग्राम
बादाम और काजू कटे हुए 20
शक्कर 2 चम्मच
स़़फेद तिल 2 चम्मच
खसखस और नारियल किसा हुआ
लाल मिर्च पाउडर 1 चम्मच
सौंफ 1 चम्मच
नमक स्वादानुसार
अमचूर पाउडर एक चुटकी
हरी मिर्च कटी हुई
तलने के लिए तेल

विधि
शुरूआत में आपको मैदा लेनी है और उसके अंदर नमक, अजवायन, तेल और थोड़ा सा पानी मिलाकर उसे गूंध लेंना है। इसके बाद आपकों फिलिंग तैयार करनी है। इसके लिए किशमिश और काजू-बादाम को छोड़कर सारी सामग्री को पीस लें। अब इसके बाद आपकों मिश्रण में काजू बादाम और किशमिश मिलाना है और इसके बाद गुंधी हुई मैदा लेनी है और कचौड़ी के आकार में बनाकर उसमें फिलिंग भरनी है और अच्छे से पैक कर देनी है। इसके बाद कड़ाही में तेल ले और गरम करके कचौडियों को धीमी आंच पर फ्राई कर ले।

pc-amazon.in

इंटरनेट डेस्क। सर्दियों की शुरूआत हो चुकी है और दिसंबर महीना चल रहा है। ऐसे में आप भी इस महीने में दोस्तों के साथ में घूमने जाने की सोच रहे है तो फिर आपको बता रहे है ऐसी जगह के बारे में जो बड़ी ही खूबसूरत है। यहा आप जाएंगे तो आपको बर्फबारी देखने को मिलेगी साथ ही आप वेकेशन का मजा उठा सकेंगे।
कुफरी
बता दें की आप इस बार घूमने के लिए दोस्तों के साथ में कूफरी जा सकते है। ये जगह हिमाचल प्रदेश में है, ऐसे में आपको यहा घूमने के दौरान ऐसे ऐसे नजारे दिखेंगे जिन्हें देख आप खुश हो जाएंगे। आपको इस जगह पहुंचने के लिए दिल्ली या चंडीगढ़ से बस लेनी होगी।

क्या कर सकते है
आप यहां दोस्तों के साथ आर रहे है तो यहां पहुंचकर आप एडवेंचर का मजा ले सकते है। इस मौसम में यहा बर्फबारी शुरू हो जाती है तो आप यहां बर्फबारी का मजा ले सकते है। घुड़सवारी, रोप क्लाइबिंग, जिप लाइन और सेब के बगान भी घूमने जा सकते है।

pc-pixaimages.com,kirtytours-com,japjitravel.com

इंटरनेट डेस्क। नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड, एनएफएल की ओर से मैनेजमेंट ट्रेनी के पद पर भर्ती निकाली गई है। इसके लिए आपके पास 1 दिसंबर, 2023 तक आवेदन करने का मौका होगा। इस भर्ती के लिए 27 साल तक के योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों के पास आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन करने का मौका है।

भर्ती का विवरण:
पद: आधिकारिक वेबसाइट से पूरी जानकारी प्राप्त करें।
पदों का नाम: मैनेजमेंट ट्रेनी
आवेदन करने की अन्तिम तारीख: 1 दिसंबर, 2023
आयु सीमा: उम्मीदवार की आयु 27 साल के अंदर होनी चाहिए।

इस प्रकार करें आवेदन: नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड, एनएफएल की आधिकारिक वेबसाइट से पूरी जानकारी प्राप्त कर आवेदन किया जा सकता है।
इस प्रकार होगा चयन: अभ्यर्थी का चयन नियमानुसार किया जाएगा।

PC:zeenews

इंटरनेट डेस्क। हरी प्याज किसी भी सब्जी का स्वाद बढ़ा देती है। क्या आपको पता है इसका स्वादिष्ट सूप भी बनाया जा सकता है। आज हम आपको इसका स्वादिष्ट सूप बनाने की आसान विधि बताने जा रहे हैं। इसका स्वाद आपको बहुत ही पसंद आएगा।

जरूरी सामग्री:
4 कली लहसुन की
2 बंच हरी प्याज
2 आलू
1/2टीस्पून ऑरिगैनो
1 टीस्पून सोया सॉस
नमक स्वादानुसार
पानी जरूरत के अनुसार
1 टीस्पून काली मिर्च पाउडर
4 टेबलस्पून ऑलिव ऑयल
2 टेबलस्पून हरा धनिया
सजावट के लिए
उबली गाजर के 10 टुकड़े

इस प्रकार से कर लें तैयार:
– सबसे पहले मीडियम आंच पर पैन में तेल गर्म कर इसमें लहसुन हल्का भून लें।
– अब इसमें दो मिनट हरी प्याज और दो मिनट आलू, काली मिर्च पाउडर, नमक और पानी डालकर पका लें।
-अब इस मिश्रण को ठंडा कर ग्राइंडर जार में पेस्ट बना लें।
– अब इस पेस्ट को पानी डालकर दोबारा उबाल लें।
– ऊपर से सोया सॉस, ऑरिगैनो डालकर पांच मिनट तक पका लें।
-अन्त में आप हरे धनिए और उबली गाजर के टुकड़ों से गार्निश कर स्वाद लें।

PC:gourmandelle

इंटरनेट डेस्क। फूलगोभी की बहुत ही स्वादिष्ट सब्जी बनती है। क्या आपको पता है इसका स्वादिष्ट सूप भी बनाया जा सकता है? आज हम आपको फूलगोभी का स्वादिष्ट सूप घर पर ही आसानी से बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं। इसका स्वाद आपको बहुत ही पंसद आएगा।

जरूरी सामग्री:
4 कप फूलगोभी
2 प्याज
8कली लहसुन की
8 कप वेजिटेबल ब्रोथ
8 थाइम स्प्रिंग
1 टीस्पून काली मिर्च पाउडर
नमक स्वादानुसार
1 टेबलस्पून राई
4 टेबलस्पून ऑलिव ऑयल
4 टेबलस्पून नींबू का रस

इस विधि से बनान लें आप:
– सर्वप्रथम माइक्रोवेव को 180 डिग्री सेंटीग्रेड पर प्री-हीट करना होगा।
फूलगोभी पर ऑलिव ऑयल, नमक और काली मिर्च पाउडर छिडक़ लें। इसे लहसुन की कली के साथ 20 मिनट तक बेक कर लें।
– अब ग्राइंडर जार में फूलगोभी, लहसुन, प्याज, वेजिटेबल ब्रोथ, थाइम स्प्रिंग और राई डालकर इसका पेस्ट तैयार कर लें।
-अब इसमें ऑलिव ऑयल, नींबू का रस, नमक और काली मिर्च पाउडर मिलाकर एक बार फिर से ब्लेंड कर लें।
– अब आप इस सूप का स्वाद लें।

PC:pakwangali

इंटरनेट डेस्क। शकरकंद सेहत के लिए बहुत लाभकारी होती है। इसका प्रकार से सेवन किया जा सकता है। इसका स्वादिष्ट सूप भी बनाया जा सकता है। आज हम आपको इसे घर पर ही आसानी से बनाने की विधि बताने जा रहे हैं। इसका स्वाद आपको बहुत ही पसंद आएगा।

जरूरी सामग्री:
शकरकंद
4 गाजर छिली और कटी
4 चम्मच जीरा पाउडर
10 कप वेजिटेबल स्टॉक
4 प्याज बारीक कटा हुआ
4 छोटी चम्मच काली मिर्च पिसी हुई
स्वादानुसार नमक
बटर
सजावट के लिए
क्रीम
पिसी काली मिर्च

ये है बनाने का तरीका:
– सबसे पहले पैन में बटर गर्म कर इसमें प्याज भून लें।
– अब गाजर, शकरकंद और वेजिटेबल स्टॉक को इसमें उबाल लें।
– अब इस मिश्रण को मिक्सी में पीसकर सूप तैयार कर लें।
-अब इसे छलनी से छानकर दोबारा नमक, काली मिर्च और जीरा पाउडर डालकर गर्म कर लें।
– अब आप क्रीम और पिसी काली मिर्च डालकर इसका स्वाद लें।

PC:pakwangali

इंटरनेट डेस्क। संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज लखनऊ की ओर से कई पदों पर आवेदन मांगे गए है।

कुल पद- 163

पदों के नाम-
सहायक सुरक्षा अधिकारी – 03
जूनियर इंजीनियर (ए.सी./टेलीकॉम/इलेक्ट्रॉनिक/मेकेनिकल/सिविल) 08 पद
फार्मासिस्ट ग्रेड सैंकड 43
सीएसएसडी सहायक 20 पद
अस्पताल सहायक ग्रेड सैकंड 77 पद
ट्यूटर – एप्लाइड बायोलॉजिकल साइंसेज/लाइफ साइंस/एप्लाइड हेल्थ साइंस 01 पद
ट्यूटर – फिजियोथेरेपी 01 पद
तकनीकी अधिकारी (परफ्यूजन) 02 पद

उम्र सीमा- आयु 18 से 40 वर्ष तय की गई है

कैसे करें अप्लाई – इस भर्ती अभियान के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को आधिकारिक साइट पर जाना होगा।

आवेदन की आखिरी तारीख- 25 नवंबर 2023

pc-okcredit.in

इंटरनेट डेस्क। नूडल्स या पास्ता का भी सूप बनाया जा सकता है। आप हम आपको आज ही नूडल्स या पास्ता सूप बनाने की विधि बताने जा रहे हैं। सर्दी के मौसम में इसका स्वाद आपको बहुत ही पसंद आएगा।

जरूरी सामग्री:
3 कप नूडल्स या पास्ता
3 गाजर
3 कटोरी मटर
3 टमाटर
3 टीस्पून तेल
पानी जरूरत के अनुसार
काली मिर्च स्वादानुसार
नमक स्वादानुसार

इस प्रकार से कर लें तैयार:
– सबसे एक पैन में पानी डालकर इसमें गाजर और मटर उबाल लें।
– अब दूसरे पैन में तेल गर्म कर टमाटर को हल्का फ्राई कर इसमें सारी सब्जियां और पास्ता डाल कर पका लें।
-इसमें पानी भी डाल दें।
– आप नमक और काली मिर्च मिलाकर इस सूप का स्वाद लें।

PC:archanaskitchen

इंटरनेट डेस्क। ओडिशा माइनिंग कॉर्पाेरेशन लिमिटेड ने कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे है।

रिक्ति विवरण- कुल 100 पद

पदों के नाम-

जूनियर इंजीनियर 50 पद
जूनियर नर्स 11 पद
जूनियर फार्मासिस्ट 9 पद
इलेक्ट्रीशियन- थर्ड 30 पद

चयन प्रक्रिया- इन पद पर उम्मीदवारों के चयन के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट होगा

लास्ट डेट- इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 8 दिसंबर 2023 है

आवेदन कैसे करें- ऑनलाइन कर सकते है।

pc-peoplematters.in

इंटरनेट डेस्क। सर्दियों का सीजन शुरू हो चुका है और उसके साथ ही अब हर घर में सुबह के नाश्ते में पराठें बनना शुरू हो जाएंगे। ऐसे में अभी बाजार में आपको फूल गोभी भी खूब मात्रा में मिल जाएगी। ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर आए है फूलगोभी के पराठों की रेसिपी।

सामग्री
गेंहू का आटा दो कप
कद्दूकस की हुई फूलगोभी
घी 2 चम्मच
हरा धनिया
प्याज 1
हरी मिर्च 2 बारिक कटी
लाल मिर्च 1 चम्मच
नमक

विधि
आपको सबसे पहले गेहूं का आटा लेना है उसके बाद उसमें नमक डालकर और पानी मिलाकर उसे गंूधकर रख देना है। इसके बाद कद्दूकस की हुई फूलगोभी, धनिया, प्याज, मिर्च, लाल मिर्च और नमक डालकर मिक्स करें और बेटर तैयार कर ले। अब आटे से लोई बनाकर अच्छे से बेल लें और उसमें गोभी का मसाला डालकर अच्छे से भरकर फिर से बेल लें। तवे पर घी लगाकर अच्छे से दोनों तरफ से सेंके और मजे से खाएं।

pc-9newshindi.com

इंटरनेट डेस्क। सर्दियों का सीजन शुरू हो चुका है और उसके साथ ही अब हर घर में कुछ ना कुछ शाम को खाने के बाद मीठा खाने की इच्छा हर किसी की होती है। ऐसे में आज हम आपके लिए मीठे में लेकर आए है काजू मिठाई बनाने की रेसिपी जो आपको पसंद आने वाली है।

सामग्री
100 ग्राम काजू
दो कप दूध
स्वादानुसार चीनी
1 कप नारियल पाउडर
इलायची पाउडर आधा छोटा चम्मच

विधि
आपको सबसे पहले एक पैन में दूध डालकर गर्म करना है और उसके बाद दूध को तब तक उबालना है जब तक वह उबलकर आधा न हो जाए। अब एक जार में काजू और नारियल को डालकर पीस ले और दूध में पीसे हुए पावडर और स्वादानुसार चीनी मिला दे। इसके बाद सभी चीजों को अच्छे से मिला लें और एक एल्युमिनियम फॉयलमें डालकर रोल बना लें। रोल बनाने के बाद ऊपर में ड्राई फ्रूट्स लगा दे और सिल्वर वर्क लगा दे। इसके बाद इसे काटकर सर्व कर सकते है।

pc-ammakithaali.com

इंटरनेट डेस्क। देश में आपको घूमने के लिए कई ऐसी जगह मिल जाएगी जहां के बारे में आप खूब सुनते है और कई बार जा भी चुके है। लेकिन देश के कई राज्य ऐसे भी है जहां लोग घूमने के लिए कम पहुंच पाते है। ऐसे में आज हम आपको बता रहे है झारखंड राज्य में घूमने की ऐसी जगह जहां जाकर आप खुश हो जाएंगे।

रांची
इस बार आर झारखंड घूमने का प्लॉन बनाए तो आप रांची जरूर जाएं। इस शहर को आप दूसरा उदयपुर भी कह सकते है। इसका कारण यह है की यहां भी खूब सारी झीलें है। इस शहर में हरियाली भी भरपूर है। यहां के मशहूर पर्यटन स्थलों में गोंडा हिल, रॉक गार्डन, बिरसा जैविक उद्यान, टैगोर हिल, मैक कलुस्किगंज और आदिवासी म्यूजियम आप जा सकते है।

हजारीबाग
इसके साथ ही आप झारखंड में हजारीबाग भी जा सकते है। यहां आकर आप हजारीबाग झील, कैनेरी पहाड़, वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी, सूर्यकुण्ड, इचाक जैसी कई जगहों की सैर कर सकते हैं।

pc- amar ujala,wikimedia.org, jagran

इंटरनेट डेस्क। आज के समय में बहुत से लोग वजन बढऩे की परेशानी से जूझ रहे हैं। बहुत से लोग वजन कम करने के लिए कई प्रकार के उपाय करते हैंं। बढ़ते वजन के कारण लोगों को कई प्रकार की गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ जाता है।

आज हम आपको कुछ चीजों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जो आपका वजन कम करने में बहुत ही उपयोग है। वजन करने में हरी पत्तेदार साग बहुत ही उपयोगी है। आप आज से ही डाइट में इन्हें शामिल कर लें। वहीं बादाम, केला, गाजर और सेब भी वजन करने में उपयोगी है। नियमित रूप से बादाम खाने से आपका पेट लंबे समय तक भरा रहता है। इससे वजन कम करने में सहायता मिलती है।

केले में कैलोरी अधिक होती है, लेकिन इसमें एंटीऑक्सिडेंट और फाइबर की ज्यादा होती है। इसका सेवन करने से शरीर में उर्जा मिलती है। आपको आज ही अपनी डाइट में इन चीजों को शामिल कर लेना चाहिए।

PC:freepik

इंटरनेट डेस्क। बिहार और झारखंड में इस समय एक सबसे बड़ा त्योहार मनाया जा रहा है और इस त्योहार का नाम है छट महापर्व। इस त्योहार में सूर्य देव की भी पूजा अर्चना होती हैं। ऐसे में आप भी इस दौरान देश के कुछ बड़े सूर्य मंदिरों की यात्रा कर सकते है और इन्हें देख सकते है।

देव सूर्य मंदिर, औरंगाबाद
इस बार आप छठ पर्व पर बिहार के औरंगाबाद स्थित देव सूर्य मंदिर पहुंचकर छठ का अद्भुत नजारा देख सकते हैं। इस मंदिर के बारे में कहा जाता है कि वास्तुकार भगवान विश्वकर्मा ने खुद इसे बनाया है। छठ पूजा के वक्त यहां बहुत ही बड़ा मेला भी लगता है।

सूर्य मंदिर, रांची
इसके साथ ही आप झारखंड की राजधानी रांची से कुछ ही दूर बुंडू जा सकते है। यहां का सूर्य मंदिर भी बहुत मशहूर है। पूरा मंदिर संगमरमर से बना हुआ है। 18 पहियों और 7 घोड़ों के रथ पर विराजमान भगवान सूर्य का आलौकिक नजारा यहां देखने को मिलेगा।

pc-youngisthan.in, amar ujala, news11