April 20, 2024

Editor in Chief

इंटरनेट डेस्क। इजरायल और हमास के बीच यु़़द्ध की शुरूआत एक बार फिर से हो गई है। बता दें की शुक्रवार को सीजफायर का समझौता टूट गया। इस युद्धविराम के खत्म होने के बाद एक बार फिर इजरायल ने गाजा पर बमबारी शुरू कर दी है। बता दें की इस बार इजरायल ने पूरे गाजा को टारगेट किया है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो युद्धविराम से पहले जहां इजरायली सेना का निशाना सिर्फ उत्तरी गाजा था। अब उसने पूरे गाजा पर हमले शुरू कर दिए हैं। इसके साथ ही इजरायल ने हमास के खात्मे की कसम भी खाई है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो इजरायल के शीर्ष घरेलू सुरक्षा अधिकारी रोनेन बार ने कहा कि इजरायल दुनिया भर में कहीं भी हमास को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। भले ही इसमें कई वर्ष क्यों न लग जाएं।

pc-www-vox-com

इंटरनेट डेस्क। संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है। इसके बेहद हंगामेदार रहने के आसार हैं। बता दें की तीन राज्यों के विधानसभा चुनावों में मिली हार से निराश विपक्ष अब संसद में सरकार को घेरने की कोशिश करेगा। इस मौके पर विपक्ष बेरोजगारी, महंगाई, मणिपुर हिंसा और जांच एजेंसियों के इस्तेमाल को लेकर हमला बोलेगी।

बता दें की सत्र के दौरान कई अहम बिलों के अलावा तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा के निष्कासन की सिफारिश वाली रिपोर्ट भी पेश किए जाने की उम्मीद है। विपक्षी इंडिया गठबंधन के नेता संसद के अंदर और बाहर भाजपा से मुकाबले की अपनी रणनीति तैयार करने के लिए सोमवार सुबह बैठक करेंगे।

इधर संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि अगर विपक्ष ने संसद को बाधित किया तो उसे इससे भी बुरे नतीजे भुगतने होंगे। सरकार ने शीतकालीन सत्र की 15 बैठकों के लिए भारी-भरकम विधायी एजेंडा पेश किया है।

pc- jagran

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिल चुका है और उसके साथ ही अब सीएम को लेकर रेस शुरू हो चुकी है। बता दें की चुनाव जीतने के साथ ही अब पार्टी को यह तय करना है की सीएम किसे बनाया जाए। हालांकि इसका फैसला तो दिल्ली से ही होगा। लेकिन पांच नाम ऐसे है जो अब चर्चाओं में आ चुके है। आइए जानते है उनके बारे में।

वसुंधरा राजे
राजस्थान बीजेपी में मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में एक नाम पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का भी है। हालांकि चुनाव से पहले से ही पार्टी ने उन्हें साइड लाइन कर रखा था।

दीया कुमारी
राजस्थान की विद्याधरनगर सीट से चुनाव लड़ विजय रही सांसद दीया कुमारी को सीएम के रूप में देखा जा रहा है।

महंत बालकनाथ
इसके साथ ही राजस्थान में बीजेपी सांसद और महंत बालकनाथ को भी सीएम पद की रेस में माना जा रहा है।

किरोड़ी लाल मीणा
राजस्थान में बीजेपी से सीएम के लिए एक नाम सांसद किरोड़ी लाल मीणा की भी है। किरोडी लाल मीणा जमीन से जुड़े नेता हैं।

गजेंद्र सिंह शेखावत
केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत को भी राजस्थान के सीएम के तौर पर देखा जा रहा है।

pc-indiatomorrow.net

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा चुनावों के परिणाम आ चुके है और उसके साथ ही भाजपा को पूर्ण बहुमत मिल गया है। लेकिन इस बार भाजपा के उन नेताओं को भी हार का सामना करना पड़ा है जो दोनोें ही सीएम पद के रेस में थे और इन बीते पांच सालों में उन्होंने राजस्थान में भाजपा को जिंदा रखने की भरपूर कोशिश की। इस कोशिश का फल यह हुआ की पार्टी जीत गई, लेकिन दोनों नेता चुनाव हार गए।

जी हां जयपुर के आमेर में और चूरू के तारानगर में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। इन दोनों ही सीटों पर बीजेपी के दो दिग्गज नेताओं को हार का सामना करना पड़ा है। तारानगर से नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और आमेर में सतीश पूनिया की हार हुई है।

बता दें की ये दोनों ही नेता सीएम की रेस में थे। बता दें की सतीश पूनिया को कांग्रेस के प्रशांत शर्मा ने हराया है तो वहीं चूरू जिले की तारानगर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार नरेंद्र बुड़ानिया ने राजेंद्र राठौड़ को हराकर जीत हासिल की है।

pc-socialnews.xyz

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनाव के परिणाम आ चुके है और भाजपा ने यहां बहुमत हासिल कर लिया है। पार्टी को 115 सीटों पर जीत मिली है तो कांग्रेस 69 सीटों पर ही अटक गई है। इसके साथ ही रविवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बीजेपी को बहुमत का जनादेश मिलने के साथ ही गहलोत राज्यपाल कलराज मिश्र के आवास पर पहुंचे और उनको अपना इस्तीफा दे दिया।

बता दें की राजस्थान में 200 सीटों में से 199 पर चुनाव हुए हैं। यहां राज्य की रिवायत के मुताबिक सत्ता परिवर्तन तय हो चुका है। इससे पहले राजस्थान विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत तय होती दिखने के बाद अशोक गहलोत ने चुनाव परिणामों को अप्रत्याशित बताते हुए कहा था कि वह इसे विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं।

कांग्रेस नेता ने एक्स पर लिखा, राजस्थान की जनता द्वारा दिए गए जनादेश को हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं। यह सभी के लिए एक अप्रत्याशित परिणाम है। उन्होंने कहा, यह हार दिखाती है कि हम अपनी योजनाओं, कानूनों और नवाचारों को जनता तक पहुंचाने में पूरी तरह कामयाब नहीं रहे।

pc-mpbreakingnews.in

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा चुनाव के परिणाम आ चुके है और भाजपा के सिर पर सहरा बंध चुका है। पार्टी को बहुमत मिल चुका है, राजस्थान में 199 सीटों पर विधानसभा चुनाव हुए थे, जिनमें से बीजेपी ने राज्य में 115 सीटें जीतकर स्पष्ट बहुमत पा लिया है। वहीं सत्ता में काबिज रही कांग्रेस पार्टी केवल 69 सीटें ही जीतने में कामयाब रही। ऐसे में देख लेते है किस पार्टी को किस सीट से जीत मिली है।

निर्वाचन क्षेत्र

जीते हुए प्रत्याशी

जीतने वाली पार्टी

हारने वाला प्रत्याशी

हारने वाली पार्टी

आदर्श नगर

रफीक खान

कांग्रेस

रवि कुमार नय्यर

बीजेपी

आहोर

छगनसिंह राजपुरोहित

बीजेपी

सरोज चौधरी

कांग्रेस

अजमेर-उत्‍तर

वासुदेव देवनानी

बीजेपी

महेेन्‍द्र सिंह रलावता

कांग्रेस

अजमेर-दक्षिण

अनिता भदेल

बीजेपी

डॉ. द्रोपदी कोली

कांग्रेस

अलवर ग्रामीण

टीकाराम जूली

कांग्रेस

जयराम जाटव

बीजेपी

अलवर शहर

संजय शर्मा

बीजेपी

अजय अग्रवाल

कांग्रेस

आमेर

प्रशान्त शर्मा

कांग्रेस

सतीश पूनियां

बीजेपी

अंता

कंवरलाल

बीजेपी

प्रमोद जैन

कांग्रेस

अनूपगढ़

शिमला देवी

कांग्रेस

संतोष बावरी

बीजेपी

आसीन्‍द

जब्बर सिंह सांखला

बीजेपी

हगामीलाल मेवाडा

कांग्रेस

आसपुर

उमेश मीणा

B.A.P. i

गोपीचन्द

बीजेपी

बागीदोरा

महेन्द्रजीत सिंह मालविया

कांग्रेस

जयकृष्ण पटेल

B.A.P. i

बगरू

कैलाश चन्द वर्मा

बीजेपी

गंगा देवी

कांग्रेस

बाली

पुष्पेन्द्र सिंह

बीजेपी

बद्रीराम जाखड़

कांग्रेस

बामनवास

इन्द्रा

कांग्रेस

राजेन्द्र

बीजेपी

बांदीकुई

भागचन्द टांकड़ा

बीजेपी

गजराज खटाणा

कांग्रेस

बानसूर

देवी सिंह शेखावत

बीजेपी

रोहिताश कुमार

ASP (कांशीराम) i

बांसवाड़ा

अर्जुनसिंह बामणीया

कांग्रेस

धनसिंह रावत

बीजेपी

बारां-अटरू

राधेश्याम बैरवा

बीजेपी

पानाचन्द मेघवाल

कांग्रेस

बाड़ी

जसवंत सिंह गुर्जर

बसपा

गिर्राज सिंह “मलिंगा”

बीजेपी

बड़ी सादड़ी

गोतम कुमार

बीजेपी

बद्री लाल जाट

कांग्रेस

बाड़मेर

डाo प्रियंका चौधरी

निर्दलीय

मेवाराम जैन

कांग्रेस

बसेड़ी

संजय कुमार

कांग्रेस

सुखराम

बीजेपी

बस्सी

लक्ष्मण

कांग्रेस

चंद्रमोहन मीना

बीजेपी

बयाना

डा. ऋतु बनावत

निर्दलीय

अमर सिंह

कांग्रेस

बायतू

हरीश चौधरी

कांग्रेस

उम्मेदा राम बेनिवाल

RLP

ब्‍यावर

शंकरसिंह रावत

बीजेपी

पारसमल जैन (पंच)

कांग्रेस

बेगूं

डाॅ. सुरेश धाकड़

बीजेपी

गुर्जर राजेन्द्र सिंह बिधुरी

कांग्रेस

बहरोड़

डॉ जसवन्त सिंह यादव

बीजेपी

बलजीत यादव

राष्ट्रीय जनता सेना

भादरा

संजीव कुमार

बीजेपी

बलवान पूनियां

CPI (M)

भरतपुर

डॉ॰ सुभाष गर्ग

RLD

विजय बंसल (पप्पू बन्डा)

बीजेपी

भीलवाड़ा

अशोक कुमार कोठारी

निर्दलीय

ओम प्रकाश नराणीवाल

कांग्रेस

भीम

हरिसिंह रावत पिता पन्ना सिंह

बीजेपी

सुदर्शन सिंह रावत

कांग्रेस

भीनमाल

समरजीत सिंह

कांग्रेस

पूरा राम

बीजेपी

भोपालगढ़

गीता बरवड़

कांग्रेस

पुखराज गर्ग

RLP

बीकानेर पूर्व

सिद्धि कुमारी

बीजेपी

यशपाल गहलोत

कांग्रेस

बीकानेर पश्चिम

जेठानन्द व्यास

बीजेपी

बुलाकी दास कल्ला

कांग्रेस

बिलाड़ा

अर्जुन लाल

बीजेपी

मोहनलाल कटारिया

कांग्रेस

बून्‍दी

हरिमोहन शर्मा

कांग्रेस

अशोक डोगरा

बीजेपी

चाकसू

रामावतार बैरवा

बीजेपी

वेद प्रकाश सोलंकी

कांग्रेस

छबड़ा

प्रताप सिंह सिंघवी

बीजेपी

करणसिंह

कांग्रेस

चित्‍तौड़गढ़

चन्द्रभान सिंह चौहान

निर्दलीय

सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत

कांग्रेस

चौहटन

आदू राम मेघवाल

बीजेपी

पदमाराम

कांग्रेस

चोमू

डॉ. शिखा मील बराला

कांग्रेस

रामलाल शर्मा

बीजेपी

चौरासी

राजकुमार रोत

B.A.P. i

सुशील कटारा

बीजेपी

चूरू

हरलाल सहारण

बीजेपी

रफीक मंडेलिया

कांग्रेस

सिविल लाईन्‍स

गोपाल शर्मा

बीजेपी

प्रताप सिंह खाचरियावास

कांग्रेस

डग

कालूराम

बीजेपी

चेतराज

कांग्रेस

दांतारामगढ़

वीरेन्द्र सिंह

कांग्रेस

गजानंद कुमावत

बीजेपी

दौसा

मुरारी लाल मीना

कांग्रेस

शंकर लाल शर्मा

बीजेपी

डीडवाना

यूनुस खान

निर्दलीय

चेतन सिंह चौधरी

कांग्रेस

डीग-कुम्हेर

डा0 शैलेश सिंह

बीजेपी

विश्‍वेन्द्र सिंह

कांग्रेस

डेगाना

अजय सिंह

बीजेपी

विजयपाल मिर्धा

कांग्रेस

देवली-उनियारा

हरीश चन्द्र मीना

कांग्रेस

विजय सिंह बैंसला

बीजेपी

धरियावद

थावर चन्द

B.A.P. i

कन्हैया लाल

बीजेपी

धोद

गोरधन

बीजेपी

पेमा राम

CPI (M)

धौलपुर

शोभारानी कुशवाह

कांग्रेस

रीतेश शर्मा

बसपा

दूदू

डाॅ. प्रेम चन्द बैरवा

बीजेपी

बाबूलाल नागर

कांग्रेस

श्रीडूंगरगढ़

ताराचन्द

बीजेपी

मंगलाराम गोदारा

कांग्रेस

डूंगरपुर

गणेश घोगरा

कांग्रेस

कान्तिलाल रोत

B.A.P. i

फतेहपुर

हाकम अली खां

कांग्रेस

श्रवण चौधरी पुत्र प्रेम सिंह

बीजेपी

गंगानगर

जयदीप बिहाणी

बीजेपी

करुणा अशोक चांडक

निर्दलीय

गंगापुर

रामकेश

कांग्रेस

मानसिंह गुर्जर

बीजेपी

गढ़ी

कैलाशचन्द्र मीणा

बीजेपी

शंकरलाल चरपोटा

कांग्रेस

घाटोल

नानालाल निनामा

कांग्रेस

अशोक कुमार

B.A.P. i

गोगून्‍दा

प्रताप लाल भील

बीजेपी

डॉ. मांगीलाल गरासिया

कांग्रेस

गुड़ा मालानी

कृष्‍ण कुमार के.के. विश्‍नोई

बीजेपी

कर्नल सोनाराम चौधरी

कांग्रेस

हनुमानगढ़

गणेशराज बंसल

निर्दलीय

अमित सहु

बीजेपी

हवा महल

बालमुकुन्दाचार्य

बीजेपी

आर.आर. तिवाड़ी

कांग्रेस

हिन्‍डौन

अनीता जाटव

कांग्रेस

राजकुमारी जाटव

बीजेपी

हिण्‍डोली

अशोक

कांग्रेस

प्रभू लाल सैनी

बीजेपी

जहाजपुर

गोपीचन्द मीणा

बीजेपी

धीरज गुर्जर

कांग्रेस

जैसलमेर

छोटूसिंह

बीजेपी

रूपाराम

कांग्रेस

जैतारण

अविनाश गहलोत

बीजेपी

सुरेन्द्र गोयल

कांग्रेस

जालोर

जोगेश्वर गर्ग

बीजेपी

रमीला मेघवाल

कांग्रेस

जमवा रामगढ़

महेन्द्र पाल मीना

बीजेपी

गोपाल लाल मीना

कांग्रेस

जायल

डॉ. मंजू बाघमार

बीजेपी

डॉ. मंजु देवी

कांग्रेस

झाड़ोल

बाबूलाल खराड़ी

बीजेपी

हीरालाल दरांगी

कांग्रेस

झालरापाटन

वसुन्धरा राजे

बीजेपी

रामलाल

कांग्रेस

झोटवाड़ा

कर्नल राज्यवर्धन राठौड़

बीजेपी

अभिषेक चौधरी

कांग्रेस

झुन्‍झुनू

बृजेन्द्र सिंह ओला

कांग्रेस

निषीत कुमार

बीजेपी

जोधपुर

अतुल भंसाली

बीजेपी

मनीषा पंवार

कांग्रेस

कामां

नौक्षम

बीजेपी

मुखत्यार अहमद

निर्दलीय

कपासन

अर्जुन लाल जीनगर

बीजेपी

शंकर लाल बैरवा

कांग्रेस

करौली

दर्शन सिंह

बीजेपी

लाखन सिंह

कांग्रेस

कठूमर

रमेश खींची

बीजेपी

संजना

कांग्रेस

केकड़ी

शत्रुघन गौतम

बीजेपी

डॉ. रघु शर्मा

कांग्रेस

केशोरायपाटन

चुन्नीलाल सी.एल. प्रेमी बैरवा

कांग्रेस

चन्द्रकान्ता मेघवाल

बीजेपी

खाजूवाला

डॉ विश्‍वनाथ मेघवाल

बीजेपी

गोविंदराम मेघवाल

कांग्रेस

खण्‍डार

जितेन्द्र कुमार गोठवाल

बीजेपी

अशोक

कांग्रेस

खंडेला

सुभाष मील

बीजेपी

महादेव सिंह

कांग्रेस

खानपुर

सुरेश गुर्जर

कांग्रेस

नरेन्द्र नागर

बीजेपी

खेरवाड़ा

डॉ. दयाराम परमार

कांग्रेस

नाना लाल अहारी

बीजेपी

खेतड़ी

धर्मपाल

बीजेपी

मनोज घुमरिया

बसपा

खींवसर

हनुमान बेनीवाल

RLP

रेवन्तराम डांगा

बीजेपी

किशन पोल

अमीन कागजी

कांग्रेस

चंद्र मनोहर बटवाड़ा एडवोकेट

बीजेपी

किशनगंज

ललित मीना

बीजेपी

निर्मला

कांग्रेस

किशनगढ़

विकास चौधरी

कांग्रेस

सुरेश टाक

निर्दलीय

किशनगढ़ बास

दीपचन्द खैरिया

कांग्रेस

रामहेत सिंह यादव

बीजेपी

कोलायत

अंशुमान सिंह भाटी

बीजेपी

भंवर सिंह भाटी

कांग्रेस

कोटा-उत्‍तर

शान्ती धारीवाल

कांग्रेस

प्रहलाद गुंजल

बीजेपी

कोटा-दक्षिण

संदीप शर्मा

बीजेपी

राखी गौतम

कांग्रेस

कोटपूतली

हंसराज पटेल

बीजेपी

राजेन्द्र सिंह यादव

कांग्रेस

कुम्‍भलगढ़

सुरेंद्र सिंह राठौड़

बीजेपी

योगेन्द्र सिंह परमार

कांग्रेस

कुशलगढ़

रमीला खड़ीया

कांग्रेस

भीमा भाई

बीजेपी

लक्ष्‍मणगढ़

गोविन्द सिंह डोटासरा

कांग्रेस

सुभाष महरिया

बीजेपी

लाडनूं

मुकेश भाकर

कांग्रेस

करणी सिंह

बीजेपी

लाडपुरा

कल्पना देवी

बीजेपी

नईमुद्दीन गुडडू

कांग्रेस

लालसोट

रामबिलास

बीजेपी

परसादीलाल

कांग्रेस

लोहावट

गजेन्द्र सिंह

बीजेपी

किसना राम व‍िश्‍नोई

कांग्रेस

लूणी

जोगाराम पटेल

बीजेपी

महेन्द्र बिश्‍नोई

कांग्रेस

लूणकरनसर

सुमित गोदारा

बीजेपी

डा0 राजेन्द्र मूण्ड

कांग्रेस

महवा

राजेन्द्र

बीजेपी

ओमप्रकाश हुड़ला

कांग्रेस

मकराना

जाकिर हुसैन गैसावत

कांग्रेस

सुमिता भींचर

बीजेपी

मालपुरा

कन्हैयालाल

बीजेपी

घासी लाल चौधरी

कांग्रेस

मालवीय नगर

कालीचरण सराफ

बीजेपी

अर्चना शर्मा

कांग्रेस

माण्‍डल

उदयलाल भडाणा

बीजेपी

राम लाल जाट

कांग्रेस

माण्‍डलगढ

गोपाल लाल शर्मा

बीजेपी

विवेक धाकड़

कांग्रेस

मंडावा

कुमारी रीटा चौधरी

कांग्रेस

नरेन्द्र कुमार

बीजेपी

मनोहर थाना

गोविन्द प्रसाद

बीजेपी

कैलाश चन्द

निर्दलीय

मारवाड़ जंक्‍शन

केसाराम चौधरी

बीजेपी

खुशवीरसिंह

कांग्रेस

मसूदा

विरेन्द्र सिंह

बीजेपी

राकेश

कांग्रेस

मावली

पुष्कर लाल डांगी

कांग्रेस

कृष्णगोपाल पालीवाल

बीजेपी

मेड़ता

लक्ष्मण राम

बीजेपी

शिवरतन (चिमन वाल्मीकि)

कांग्रेस

मुण्‍डावर

ललित यादव

कांग्रेस

मंजीत धर्मपाल चौधरी

बीजेपी

नदबई

जगत सिंह

बीजेपी

जोगिंदर सिंह अवाना

कांग्रेस

नगर

जवाहर सिंह बेधम

बीजेपी

वाजिब अली

कांग्रेस

नागौर

हरेन्द्र मिर्धा

कांग्रेस

ज्योति मिर्धा

बीजेपी

नसीराबाद

रामस्वरूप लाम्बा

बीजेपी

शिवप्रकाश गुर्जर

कांग्रेस

नाथद्वारा

विश्‍वराज सिंह मेवाड़

बीजेपी

सी. पी. जोशी

कांग्रेस

नवलगढ़

विक्रम सिंह जाखल

बीजेपी

डॉ. राजकुमार शर्मा

कांग्रेस

नावां

विजय सिंह

बीजेपी

महेन्द्र चौधरी

कांग्रेस

नीम का थाना

सुरेश मोदी

कांग्रेस

प्रेम सिंह बाजौर

बीजेपी

निम्‍बाहेड़ा

श्रीचन्द कृपलानी

बीजेपी

अंजना उदयलाल

कांग्रेस

निवाई

राम सहाय वर्मा (रेगर)

बीजेपी

प्रशान्त बैरवा

कांग्रेस

नोहर

अमित चाचाण

कांग्रेस

अभिषेक मटोरिया

बीजेपी

नोखा

सुशीला रामेश्‍वर डूडी

कांग्रेस

बिहारी लाल

बीजेपी

ओसियां

भैरा राम चौधरी(सियोल)

बीजेपी

दिव्या मदेरणा

कांग्रेस

पचपदरा

अरूण चौधरी

बीजेपी

मदन प्रजापत

कांग्रेस

पाली

भीम राज भाटी

कांग्रेस

ज्ञानचन्द पारख

बीजेपी

परबतसर

रामनिवास गावड़िया

कांग्रेस

मानसिंह किनसरिया

बीजेपी

फलौदी

पब्बाराम व‍िश्‍नोई

बीजेपी

प्रकाश चन्द्र छंगाणी

कांग्रेस

फुलेरा

विद्याधर सिंह

कांग्रेस

निर्मल कुमावत

बीजेपी

पिलानी

पितराम सिंह काला

कांग्रेस

राजेश कुमार दहिया

बीजेपी

पीलीबंगा

विनोद कुमार

कांग्रेस

धर्मेन्द्र कुमार

बीजेपी

पिंडवाड़ा आबू

समाराम

बीजेपी

लीलाराम ग्रासिया

कांग्रेस

पीपल्‍दा

चेतन पटेल कोलाना

कांग्रेस

प्रेमचंद गोचर

बीजेपी

पोकरण

प्रताप पुरी

बीजेपी

शाले मोहम्मद

कांग्रेस

प्रतापगढ़

हेमन्त मीणा

बीजेपी

रामलाल मीणा

कांग्रेस

पुष्‍कर

सुरेश सिंह रावत

बीजेपी

नसीम अख्तर

कांग्रेस

रायसिंह नगर

सोहन लाल नायक

कांग्रेस

बलवीर सिंह लूथरा

बीजेपी

राजाखेड़ा

रोहित बौहरा

कांग्रेस

नीरजा शर्मा

बीजेपी

राजगढ़-लक्ष्‍मणगढ़

मांगेलाल मीना

कांग्रेस

बन्ना राम मीना

बीजेपी

राजसमन्‍द

दीप्ति किरण माहेश्‍वरी

बीजेपी

नारायण सिंह भाटी

कांग्रेस

रामगंज मण्‍डी

मदन दिलावर

बीजेपी

महेन्द्र राजोरिया

कांग्रेस

रामगढ़

जुबेर खान

कांग्रेस

सुखवंत सिंह

ASP (कांशीराम)

रानीवाड़ा

रतन देवासी

कांग्रेस

नारायण सिंह देवल

बीजेपी

रतनगढ़

पूसाराम गोदारा

कांग्रेस

अभिनेश महर्षि

बीजेपी

रेवदर

मोतीराम

कांग्रेस

जगसी राम

बीजेपी

सादुलपुर

मनोज कुमार

बसपा

कृष्णा पूनियां

कांग्रेस

सादुलशहर

गुरवीर सिंह

बीजेपी

ओम बिश्‍नोई

निर्दलीय

सागवाड़ा

शंकरलाल डेचा

बीजेपी

मोहनलाल रोत

B.A.P.

सहाड़ा

लादु लाल पितलिया

बीजेपी

राजेन्द्र त्रिवेदी

कांग्रेस

सलूम्‍बर

अमृतलाल मीणा

बीजेपी

रघुवीर सिंह मीणा

कांग्रेस

सांचोर

जीवाराम चौधरी

निर्दलीय

सुखराम विश्‍नोई

कांग्रेस

सांगानेर

भजन लाल शर्मा

बीजेपी

पुष्पेन्द्र भारद्वाज

कांग्रेस

संगरिया

अभिमन्यु

कांग्रेस

गुरदीप सिहं

बीजेपी

सांगोद

हीरालाल नागर

बीजेपी

भानु प्रताप सिंह

कांग्रेस

सपोटरा

हंसराज मीना

बीजेपी

रमेश चंद मीना

कांग्रेस

सरदारपुरा

अशोक गहलोत

कांग्रेस

प्रोफेसर डॉ. महेन्द्र राठौड़

बीजेपी

सरदारशहर

अनिल कुमार शर्मा

कांग्रेस

राजकरन चौधरी

निर्दलीय

सवाई माधोपुर

किरोड़ी लाल

बीजेपी

दानिश अबरार

कांग्रेस

शाहपुरा

मनीष यादव

कांग्रेस

आलोक बेनीवाल

निर्दलीय

शाहपुरा

लालाराम बैरवा

बीजेपी

नरेन्द्र कुमार रेगर

कांग्रेस

शिव

रविन्द्र सिंह भाटी

निर्दलीय

फतेह खाँ

निर्दलीय

शेरगढ़

बाबूसिंह राठौड़

बीजेपी

मीना कंवर

कांग्रेस

सीकर

राजेन्द्र पारीक

कांग्रेस

रतनलाल जलधारी

बीजेपी

सिकराय

विक्रम बंशीवाल

बीजेपी

ममता भूपेश

कांग्रेस

सिरोही

ओटा राम देवासी

बीजेपी

संयम लोढ़ा

कांग्रेस

सिवाना

हमीर सिंह भायल

बीजेपी

सुनील परिहार

निर्दलीय

सोजत

शोभा चौहान

बीजेपी

निरंजन आर्य

कांग्रेस

सूरसागर

देवेन्द्र जोशी

बीजेपी

इंजी. शहजाद अय्यूब खान

कांग्रेस

श्रीमाधोपुर

झाबर सिंह खर्रा

बीजेपी

दीपेन्द्र सिंह

कांग्रेस

सुजानगढ़

मनोज कुमार

कांग्रेस

सन्तोष मेघवाल पत्नी मनोज कुमार

बीजेपी

सुमेरपुर

जोराराम कुमावत

बीजेपी

हरीशंकर

कांग्रेस

सूरजगढ़

श्रवण कुमार पुत्र गोकल राम

कांग्रेस

संतोष अहलावत

बीजेपी

सूरतगढ़

डूंगरराम गेदर

कांग्रेस

रामप्रताप कासनियां

बीजेपी

तारानगर

नरेन्द्र बुडानियां

कांग्रेस

राजेन्द्र राठौड़

बीजेपी

थानागाजी

कान्ति प्रसाद

कांग्रेस

हेमसिंह

बीजेपी

तिजारा

महन्त बालकनाथ

बीजेपी

इमरान खान

कांग्रेस

टोडाभीम

घनश्याम

कांग्रेस

रामनिवास मीना

बीजेपी

टोंक

सचिन पायलट

कांग्रेस

अजीत सिंह मेहता

बीजेपी

उदयपुर

ताराचन्द जैन

बीजेपी

प्रो. गौरव वल्लभ

कांग्रेस

उदयपुर ग्रामीण

फूल सिंह मीणा

बीजेपी

डॉ॰ विवेक कटारा

कांग्रेस

उदयपुरवाटी

भगवाना राम सैनी

कांग्रेस

शुभकरण चौधरी

बीजेपी

वल्‍लभ नगर

उदयलाल डांगी

बीजेपी

प्रीति गजेन्द्र सिंह शक्‍तावत

कांग्रेस

विद्याधर नगर

दिया कुमारी

बीजेपी

सीताराम अग्रवाल

कांग्रेस

विराटनगर

कुलदीप

बीजेपी

इन्द्राज सिंह गुर्जर

कांग्रेस

वैर

बहादुर सिंह

बीजेपी

भजनलाल जाटव

कांग्रेस

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान का जो इतिहास है वो इस बार भी कायम रहा है और वो ये की यहां हर पांच साल में सरकार बदलती है और इस बार भी ऐसा ही हुआ है। एक बार फिर से भाजपा ने कांग्रेस को हराकर यहां सत्ता हासिल कर ली है। राजस्थान की 200 में से 199 विधानसभा सीटों पर भाजपा ने 115 सीटों पर जीत दर्ज की है।

जबकि कांग्रेस को केवल 69 सीटें के साथ ही संतोष करना पड़ा। ऐसे में इस बार भी हर पांच साल में सरकार बदलने की सियासी रिवाज बरकरार रही। अशोक गहलोत इस बार अपनी जनकल्याणकारी योजनाओं को भी चुनाव में नहीं भुना पाए, इस बार प्रदेश में 1,800 से अधिक उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत अजमाई थी।

बता दें की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र से 26396 वोटों से जीत गए, लेकिन अपनी सरकार बचाने में वो कामयाब नहीं हो सकेें। बता दें की इस बार राज्य की 199 सीट पर मतदान हुआ था, क्योंकि करणपुर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार की मृत्यु के कारण उस सीट पर मतदान स्थगित कर दिया गया था।

pc- abp news

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में चुनावी गर्मी समाप्त होने के साथ ही अब मौसमी सर्दी बढ़ गई है और उसका कारण प्रदेश में सक्रिय नया पश्चिमी विक्षोभ है। बता दें की इस विक्षोभ के कारण ही प्रदेश में कई जिलों में बारिश देखने को मिली है। रविवार को मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आया। कोटा, बांसवाड़ा, उदयपुर, भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ के कुछ हिस्सों में बारिश दर्ज की गई है।

वहीं जयपुर में पूरे दिन बादल छाए रहे और रूक रूक बूंदाबांदी हुई। इसके साथ ही शाम होते होते कई इलाकों में अच्छी बारिश भी देखने को मिली। जिसके कारण शाम पांच बजे ही अंधेरा छा गया और कोहरा नजर आने लगा। मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक की माने तो जयपुर, सीकर, चूरू, झुंझुनूं, अजमेर, दौसा समेत कई क्षेत्रों में आने वाले दिनों में कोहरा छा सकता है।

वही बात पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू की करें तो यहां का न्यूतनम तापमान सात डिग्री दर्ज किया। भीलवाड़ा में भी एक इंच बारिश हुई। हाड़ौती अंचल के कोटा व बूंदी जिले बारिश से तर हो गए। मौसम विभाग की माने तो सोमवार को नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, अजमेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है।

pc- sj

इंटरनेट डेस्क। नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड, एनएफएल की ओर से मैनेजमेंट ट्रेनी के पद पर भर्ती निकाली गई है। इसके लिए आपके पास 1 दिसंबर, 2023 तक आवेदन करने का मौका होगा। इस भर्ती के लिए 27 साल तक के योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों के पास आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन करने का मौका है।

भर्ती का विवरण:
पद: आधिकारिक वेबसाइट से पूरी जानकारी प्राप्त करें।
पदों का नाम: मैनेजमेंट ट्रेनी
आवेदन करने की अन्तिम तारीख: 1 दिसंबर, 2023
आयु सीमा: उम्मीदवार की आयु 27 साल के अंदर होनी चाहिए।

इस प्रकार करें आवेदन: नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड, एनएफएल की आधिकारिक वेबसाइट से पूरी जानकारी प्राप्त कर आवेदन किया जा सकता है।
इस प्रकार होगा चयन: अभ्यर्थी का चयन नियमानुसार किया जाएगा।

PC:zeenews

इंटरनेट डेस्क। हरी प्याज किसी भी सब्जी का स्वाद बढ़ा देती है। क्या आपको पता है इसका स्वादिष्ट सूप भी बनाया जा सकता है। आज हम आपको इसका स्वादिष्ट सूप बनाने की आसान विधि बताने जा रहे हैं। इसका स्वाद आपको बहुत ही पसंद आएगा।

जरूरी सामग्री:
4 कली लहसुन की
2 बंच हरी प्याज
2 आलू
1/2टीस्पून ऑरिगैनो
1 टीस्पून सोया सॉस
नमक स्वादानुसार
पानी जरूरत के अनुसार
1 टीस्पून काली मिर्च पाउडर
4 टेबलस्पून ऑलिव ऑयल
2 टेबलस्पून हरा धनिया
सजावट के लिए
उबली गाजर के 10 टुकड़े

इस प्रकार से कर लें तैयार:
– सबसे पहले मीडियम आंच पर पैन में तेल गर्म कर इसमें लहसुन हल्का भून लें।
– अब इसमें दो मिनट हरी प्याज और दो मिनट आलू, काली मिर्च पाउडर, नमक और पानी डालकर पका लें।
-अब इस मिश्रण को ठंडा कर ग्राइंडर जार में पेस्ट बना लें।
– अब इस पेस्ट को पानी डालकर दोबारा उबाल लें।
– ऊपर से सोया सॉस, ऑरिगैनो डालकर पांच मिनट तक पका लें।
-अन्त में आप हरे धनिए और उबली गाजर के टुकड़ों से गार्निश कर स्वाद लें।

PC:gourmandelle

इंटरनेट डेस्क। फूलगोभी की बहुत ही स्वादिष्ट सब्जी बनती है। क्या आपको पता है इसका स्वादिष्ट सूप भी बनाया जा सकता है? आज हम आपको फूलगोभी का स्वादिष्ट सूप घर पर ही आसानी से बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं। इसका स्वाद आपको बहुत ही पंसद आएगा।

जरूरी सामग्री:
4 कप फूलगोभी
2 प्याज
8कली लहसुन की
8 कप वेजिटेबल ब्रोथ
8 थाइम स्प्रिंग
1 टीस्पून काली मिर्च पाउडर
नमक स्वादानुसार
1 टेबलस्पून राई
4 टेबलस्पून ऑलिव ऑयल
4 टेबलस्पून नींबू का रस

इस विधि से बनान लें आप:
– सर्वप्रथम माइक्रोवेव को 180 डिग्री सेंटीग्रेड पर प्री-हीट करना होगा।
फूलगोभी पर ऑलिव ऑयल, नमक और काली मिर्च पाउडर छिडक़ लें। इसे लहसुन की कली के साथ 20 मिनट तक बेक कर लें।
– अब ग्राइंडर जार में फूलगोभी, लहसुन, प्याज, वेजिटेबल ब्रोथ, थाइम स्प्रिंग और राई डालकर इसका पेस्ट तैयार कर लें।
-अब इसमें ऑलिव ऑयल, नींबू का रस, नमक और काली मिर्च पाउडर मिलाकर एक बार फिर से ब्लेंड कर लें।
– अब आप इस सूप का स्वाद लें।

PC:pakwangali

इंटरनेट डेस्क। शकरकंद सेहत के लिए बहुत लाभकारी होती है। इसका प्रकार से सेवन किया जा सकता है। इसका स्वादिष्ट सूप भी बनाया जा सकता है। आज हम आपको इसे घर पर ही आसानी से बनाने की विधि बताने जा रहे हैं। इसका स्वाद आपको बहुत ही पसंद आएगा।

जरूरी सामग्री:
शकरकंद
4 गाजर छिली और कटी
4 चम्मच जीरा पाउडर
10 कप वेजिटेबल स्टॉक
4 प्याज बारीक कटा हुआ
4 छोटी चम्मच काली मिर्च पिसी हुई
स्वादानुसार नमक
बटर
सजावट के लिए
क्रीम
पिसी काली मिर्च

ये है बनाने का तरीका:
– सबसे पहले पैन में बटर गर्म कर इसमें प्याज भून लें।
– अब गाजर, शकरकंद और वेजिटेबल स्टॉक को इसमें उबाल लें।
– अब इस मिश्रण को मिक्सी में पीसकर सूप तैयार कर लें।
-अब इसे छलनी से छानकर दोबारा नमक, काली मिर्च और जीरा पाउडर डालकर गर्म कर लें।
– अब आप क्रीम और पिसी काली मिर्च डालकर इसका स्वाद लें।

PC:pakwangali

In 2020, Palestinian-American poet Noor Hindi’s poem, titled “Fuck Your Lecture on Craft, My People Are Dying,” was published in Poetry magazine. With an unapologetically provocative title, the poem may not conform to traditional notions – or at least my standards – of what good poetry is; however, perhaps this was precisely the intention.

In response to a dire crisis such as war or genocide, the poem’s narrator vehemently dismisses the importance of form, highlighting the urgency of their message. While I empathise with the emotional intensity of the poet’s response and her cause against the Israeli oppression of Palestinians, I find myself at odds with her perspective on craft. This discord sparks something I’ve been thinking about lately: can a traditionally crafted, formally “conservative” poetry be radical? Conversely, can seemingly “free” verse be considered confined?

First things first: The politics of a poem’s content has nothing inherently to do with its form – the concerns of form have historically been aesthetic. And this isn’t related to poetry alone. A realist is not always a social realist – realism can often contain layers of meaning beyond seemingly…

Read more

इंटरनेट डेस्क। संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज लखनऊ की ओर से कई पदों पर आवेदन मांगे गए है।

कुल पद- 163

पदों के नाम-
सहायक सुरक्षा अधिकारी – 03
जूनियर इंजीनियर (ए.सी./टेलीकॉम/इलेक्ट्रॉनिक/मेकेनिकल/सिविल) 08 पद
फार्मासिस्ट ग्रेड सैंकड 43
सीएसएसडी सहायक 20 पद
अस्पताल सहायक ग्रेड सैकंड 77 पद
ट्यूटर – एप्लाइड बायोलॉजिकल साइंसेज/लाइफ साइंस/एप्लाइड हेल्थ साइंस 01 पद
ट्यूटर – फिजियोथेरेपी 01 पद
तकनीकी अधिकारी (परफ्यूजन) 02 पद

उम्र सीमा- आयु 18 से 40 वर्ष तय की गई है

कैसे करें अप्लाई – इस भर्ती अभियान के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को आधिकारिक साइट पर जाना होगा।

आवेदन की आखिरी तारीख- 25 नवंबर 2023

pc-okcredit.in

Read more

इंटरनेट डेस्क। नूडल्स या पास्ता का भी सूप बनाया जा सकता है। आप हम आपको आज ही नूडल्स या पास्ता सूप बनाने की विधि बताने जा रहे हैं। सर्दी के मौसम में इसका स्वाद आपको बहुत ही पसंद आएगा।

जरूरी सामग्री:
3 कप नूडल्स या पास्ता
3 गाजर
3 कटोरी मटर
3 टमाटर
3 टीस्पून तेल
पानी जरूरत के अनुसार
काली मिर्च स्वादानुसार
नमक स्वादानुसार

इस प्रकार से कर लें तैयार:
– सबसे एक पैन में पानी डालकर इसमें गाजर और मटर उबाल लें।
– अब दूसरे पैन में तेल गर्म कर टमाटर को हल्का फ्राई कर इसमें सारी सब्जियां और पास्ता डाल कर पका लें।
-इसमें पानी भी डाल दें।
– आप नमक और काली मिर्च मिलाकर इस सूप का स्वाद लें।

PC:archanaskitchen

“Bhopal gas leak” and “feel-good inspirational drama” don’t quite go together. One of the worst industrial disasters in the world has inspired several sobering documentaries, including Shaan Khattau’s brilliant, unorthodox The Dark I Must Not Name (2022). The feature films include Mahesh Mathai’s Bhopal Express (1999), starring Kay Kay Menon in his first prominent role.

Menon is one of the leads of The Railway Men. Shiv Rawail’s limited series is a compelling tale of the heroism of Indian Railway employees on the night of December 2, 1984, when a Union Carbide plant in Bhopal began spewing poisonous gas into the air.

Rather than dwelling on the lingering tragedies associated with the catastrophe – the resultant physical and mental disabilities, the lengthy legal battles to prosecute the guilty, the continuing struggle for fair compensation – the show sets out to mine diamonds from the ashes.

Heavily influenced by the acclaimed American series Chernobyl, The Railway Men traces the build-up to an entirely avoidable accident – the result of callous bosses, poor safety standards and faulty equipment – as well as its immediate fallout. One of the most vivid images in The Railway Men, which has been lensed by Rubais, is of the noxious gas floating over a factory employee’s corpse in the direction of the rest…

Read more

इंटरनेट डेस्क। ओडिशा माइनिंग कॉर्पाेरेशन लिमिटेड ने कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे है।

रिक्ति विवरण- कुल 100 पद

पदों के नाम-

जूनियर इंजीनियर 50 पद
जूनियर नर्स 11 पद
जूनियर फार्मासिस्ट 9 पद
इलेक्ट्रीशियन- थर्ड 30 पद

चयन प्रक्रिया- इन पद पर उम्मीदवारों के चयन के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट होगा

लास्ट डेट- इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 8 दिसंबर 2023 है

आवेदन कैसे करें- ऑनलाइन कर सकते है।

pc-peoplematters.in

Union Public Service Commission (UPSC) has released the interview schedule for the Indian Economic Service/ Indian Statistical Service (IES/ISS) Examinations 2023. Candidates can download the interview schedule from the official website upsc.gov.in.

As per the notification, the Personality Tests (Interviews) are scheduled to be held from December 18 to 21, 2023. The interview will be conducted in two shifts — 9.00 AM and 1.00 PM.

“The e-Summon Letters of Personality Tests (Interviews) of the candidates will be made available shortly, which may be downloaded from the Commission’s Website https://www.upsc.gov.in & https://www.upsconline.in. No request for change in the date and time of the Personality Test (Interview) intimated to the candidates will ordinarily be entertained,” reads the notification.

The Commission aims to fill up a total of 51 vacancies, of which 18 vacancies are for Indian Economic Service and 33 for Indian Statistical Service.

Steps to download IES/ ISS interview schedule 2023

  1. Visit the official website upsc.gov.in
  2. On the homepage, click on the IES/ISS interview schedule 2023 link
  3. The interview schedule will appear on the screen
  4. Check and download the schedule
  5. Take a printout for future reference

Direct link to IES/ ISS interview schedule 2023.

Selection Procedure

UPSC will shortlist candidates for the Indian Economic/Statistical Services based on a written exam carrying a maximum of 1000 marks and a personality test carrying a maximum…

Read more

इंटरनेट डेस्क। सर्दियों का सीजन शुरू हो चुका है और उसके साथ ही अब हर घर में सुबह के नाश्ते में पराठें बनना शुरू हो जाएंगे। ऐसे में अभी बाजार में आपको फूल गोभी भी खूब मात्रा में मिल जाएगी। ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर आए है फूलगोभी के पराठों की रेसिपी।

सामग्री
गेंहू का आटा दो कप
कद्दूकस की हुई फूलगोभी
घी 2 चम्मच
हरा धनिया
प्याज 1
हरी मिर्च 2 बारिक कटी
लाल मिर्च 1 चम्मच
नमक

विधि
आपको सबसे पहले गेहूं का आटा लेना है उसके बाद उसमें नमक डालकर और पानी मिलाकर उसे गंूधकर रख देना है। इसके बाद कद्दूकस की हुई फूलगोभी, धनिया, प्याज, मिर्च, लाल मिर्च और नमक डालकर मिक्स करें और बेटर तैयार कर ले। अब आटे से लोई बनाकर अच्छे से बेल लें और उसमें गोभी का मसाला डालकर अच्छे से भरकर फिर से बेल लें। तवे पर घी लगाकर अच्छे से दोनों तरफ से सेंके और मजे से खाएं।

pc-9newshindi.com

इंटरनेट डेस्क। सर्दियों का सीजन शुरू हो चुका है और उसके साथ ही अब हर घर में कुछ ना कुछ शाम को खाने के बाद मीठा खाने की इच्छा हर किसी की होती है। ऐसे में आज हम आपके लिए मीठे में लेकर आए है काजू मिठाई बनाने की रेसिपी जो आपको पसंद आने वाली है।

सामग्री
100 ग्राम काजू
दो कप दूध
स्वादानुसार चीनी
1 कप नारियल पाउडर
इलायची पाउडर आधा छोटा चम्मच

विधि
आपको सबसे पहले एक पैन में दूध डालकर गर्म करना है और उसके बाद दूध को तब तक उबालना है जब तक वह उबलकर आधा न हो जाए। अब एक जार में काजू और नारियल को डालकर पीस ले और दूध में पीसे हुए पावडर और स्वादानुसार चीनी मिला दे। इसके बाद सभी चीजों को अच्छे से मिला लें और एक एल्युमिनियम फॉयलमें डालकर रोल बना लें। रोल बनाने के बाद ऊपर में ड्राई फ्रूट्स लगा दे और सिल्वर वर्क लगा दे। इसके बाद इसे काटकर सर्व कर सकते है।

pc-ammakithaali.com

इंटरनेट डेस्क। देश में आपको घूमने के लिए कई ऐसी जगह मिल जाएगी जहां के बारे में आप खूब सुनते है और कई बार जा भी चुके है। लेकिन देश के कई राज्य ऐसे भी है जहां लोग घूमने के लिए कम पहुंच पाते है। ऐसे में आज हम आपको बता रहे है झारखंड राज्य में घूमने की ऐसी जगह जहां जाकर आप खुश हो जाएंगे।

रांची
इस बार आर झारखंड घूमने का प्लॉन बनाए तो आप रांची जरूर जाएं। इस शहर को आप दूसरा उदयपुर भी कह सकते है। इसका कारण यह है की यहां भी खूब सारी झीलें है। इस शहर में हरियाली भी भरपूर है। यहां के मशहूर पर्यटन स्थलों में गोंडा हिल, रॉक गार्डन, बिरसा जैविक उद्यान, टैगोर हिल, मैक कलुस्किगंज और आदिवासी म्यूजियम आप जा सकते है।

हजारीबाग
इसके साथ ही आप झारखंड में हजारीबाग भी जा सकते है। यहां आकर आप हजारीबाग झील, कैनेरी पहाड़, वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी, सूर्यकुण्ड, इचाक जैसी कई जगहों की सैर कर सकते हैं।

pc- amar ujala,wikimedia.org, jagran