April 18, 2024

Year: 2023

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान का जो इतिहास है वो इस बार भी कायम रहा है और वो ये की यहां हर पांच साल में सरकार बदलती है और इस बार भी ऐसा ही हुआ है। एक बार फिर से भाजपा ने कांग्रेस को हराकर यहां सत्ता हासिल कर ली है। राजस्थान की 200 में से 199 विधानसभा सीटों पर भाजपा ने 115 सीटों पर जीत दर्ज की है।

जबकि कांग्रेस को केवल 69 सीटें के साथ ही संतोष करना पड़ा। ऐसे में इस बार भी हर पांच साल में सरकार बदलने की सियासी रिवाज बरकरार रही। अशोक गहलोत इस बार अपनी जनकल्याणकारी योजनाओं को भी चुनाव में नहीं भुना पाए, इस बार प्रदेश में 1,800 से अधिक उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत अजमाई थी।

बता दें की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र से 26396 वोटों से जीत गए, लेकिन अपनी सरकार बचाने में वो कामयाब नहीं हो सकेें। बता दें की इस बार राज्य की 199 सीट पर मतदान हुआ था, क्योंकि करणपुर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार की मृत्यु के कारण उस सीट पर मतदान स्थगित कर दिया गया था।

pc- abp news

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में चुनावी गर्मी समाप्त होने के साथ ही अब मौसमी सर्दी बढ़ गई है और उसका कारण प्रदेश में सक्रिय नया पश्चिमी विक्षोभ है। बता दें की इस विक्षोभ के कारण ही प्रदेश में कई जिलों में बारिश देखने को मिली है। रविवार को मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आया। कोटा, बांसवाड़ा, उदयपुर, भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ के कुछ हिस्सों में बारिश दर्ज की गई है।

वहीं जयपुर में पूरे दिन बादल छाए रहे और रूक रूक बूंदाबांदी हुई। इसके साथ ही शाम होते होते कई इलाकों में अच्छी बारिश भी देखने को मिली। जिसके कारण शाम पांच बजे ही अंधेरा छा गया और कोहरा नजर आने लगा। मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक की माने तो जयपुर, सीकर, चूरू, झुंझुनूं, अजमेर, दौसा समेत कई क्षेत्रों में आने वाले दिनों में कोहरा छा सकता है।

वही बात पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू की करें तो यहां का न्यूतनम तापमान सात डिग्री दर्ज किया। भीलवाड़ा में भी एक इंच बारिश हुई। हाड़ौती अंचल के कोटा व बूंदी जिले बारिश से तर हो गए। मौसम विभाग की माने तो सोमवार को नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, अजमेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है।

pc- sj

इंटरनेट डेस्क। नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड, एनएफएल की ओर से मैनेजमेंट ट्रेनी के पद पर भर्ती निकाली गई है। इसके लिए आपके पास 1 दिसंबर, 2023 तक आवेदन करने का मौका होगा। इस भर्ती के लिए 27 साल तक के योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों के पास आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन करने का मौका है।

भर्ती का विवरण:
पद: आधिकारिक वेबसाइट से पूरी जानकारी प्राप्त करें।
पदों का नाम: मैनेजमेंट ट्रेनी
आवेदन करने की अन्तिम तारीख: 1 दिसंबर, 2023
आयु सीमा: उम्मीदवार की आयु 27 साल के अंदर होनी चाहिए।

इस प्रकार करें आवेदन: नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड, एनएफएल की आधिकारिक वेबसाइट से पूरी जानकारी प्राप्त कर आवेदन किया जा सकता है।
इस प्रकार होगा चयन: अभ्यर्थी का चयन नियमानुसार किया जाएगा।

PC:zeenews

इंटरनेट डेस्क। हरी प्याज किसी भी सब्जी का स्वाद बढ़ा देती है। क्या आपको पता है इसका स्वादिष्ट सूप भी बनाया जा सकता है। आज हम आपको इसका स्वादिष्ट सूप बनाने की आसान विधि बताने जा रहे हैं। इसका स्वाद आपको बहुत ही पसंद आएगा।

जरूरी सामग्री:
4 कली लहसुन की
2 बंच हरी प्याज
2 आलू
1/2टीस्पून ऑरिगैनो
1 टीस्पून सोया सॉस
नमक स्वादानुसार
पानी जरूरत के अनुसार
1 टीस्पून काली मिर्च पाउडर
4 टेबलस्पून ऑलिव ऑयल
2 टेबलस्पून हरा धनिया
सजावट के लिए
उबली गाजर के 10 टुकड़े

इस प्रकार से कर लें तैयार:
– सबसे पहले मीडियम आंच पर पैन में तेल गर्म कर इसमें लहसुन हल्का भून लें।
– अब इसमें दो मिनट हरी प्याज और दो मिनट आलू, काली मिर्च पाउडर, नमक और पानी डालकर पका लें।
-अब इस मिश्रण को ठंडा कर ग्राइंडर जार में पेस्ट बना लें।
– अब इस पेस्ट को पानी डालकर दोबारा उबाल लें।
– ऊपर से सोया सॉस, ऑरिगैनो डालकर पांच मिनट तक पका लें।
-अन्त में आप हरे धनिए और उबली गाजर के टुकड़ों से गार्निश कर स्वाद लें।

PC:gourmandelle

इंटरनेट डेस्क। फूलगोभी की बहुत ही स्वादिष्ट सब्जी बनती है। क्या आपको पता है इसका स्वादिष्ट सूप भी बनाया जा सकता है? आज हम आपको फूलगोभी का स्वादिष्ट सूप घर पर ही आसानी से बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं। इसका स्वाद आपको बहुत ही पंसद आएगा।

जरूरी सामग्री:
4 कप फूलगोभी
2 प्याज
8कली लहसुन की
8 कप वेजिटेबल ब्रोथ
8 थाइम स्प्रिंग
1 टीस्पून काली मिर्च पाउडर
नमक स्वादानुसार
1 टेबलस्पून राई
4 टेबलस्पून ऑलिव ऑयल
4 टेबलस्पून नींबू का रस

इस विधि से बनान लें आप:
– सर्वप्रथम माइक्रोवेव को 180 डिग्री सेंटीग्रेड पर प्री-हीट करना होगा।
फूलगोभी पर ऑलिव ऑयल, नमक और काली मिर्च पाउडर छिडक़ लें। इसे लहसुन की कली के साथ 20 मिनट तक बेक कर लें।
– अब ग्राइंडर जार में फूलगोभी, लहसुन, प्याज, वेजिटेबल ब्रोथ, थाइम स्प्रिंग और राई डालकर इसका पेस्ट तैयार कर लें।
-अब इसमें ऑलिव ऑयल, नींबू का रस, नमक और काली मिर्च पाउडर मिलाकर एक बार फिर से ब्लेंड कर लें।
– अब आप इस सूप का स्वाद लें।

PC:pakwangali

इंटरनेट डेस्क। शकरकंद सेहत के लिए बहुत लाभकारी होती है। इसका प्रकार से सेवन किया जा सकता है। इसका स्वादिष्ट सूप भी बनाया जा सकता है। आज हम आपको इसे घर पर ही आसानी से बनाने की विधि बताने जा रहे हैं। इसका स्वाद आपको बहुत ही पसंद आएगा।

जरूरी सामग्री:
शकरकंद
4 गाजर छिली और कटी
4 चम्मच जीरा पाउडर
10 कप वेजिटेबल स्टॉक
4 प्याज बारीक कटा हुआ
4 छोटी चम्मच काली मिर्च पिसी हुई
स्वादानुसार नमक
बटर
सजावट के लिए
क्रीम
पिसी काली मिर्च

ये है बनाने का तरीका:
– सबसे पहले पैन में बटर गर्म कर इसमें प्याज भून लें।
– अब गाजर, शकरकंद और वेजिटेबल स्टॉक को इसमें उबाल लें।
– अब इस मिश्रण को मिक्सी में पीसकर सूप तैयार कर लें।
-अब इसे छलनी से छानकर दोबारा नमक, काली मिर्च और जीरा पाउडर डालकर गर्म कर लें।
– अब आप क्रीम और पिसी काली मिर्च डालकर इसका स्वाद लें।

PC:pakwangali

In 2020, Palestinian-American poet Noor Hindi’s poem, titled “Fuck Your Lecture on Craft, My People Are Dying,” was published in Poetry magazine. With an unapologetically provocative title, the poem may not conform to traditional notions – or at least my standards – of what good poetry is; however, perhaps this was precisely the intention.

In response to a dire crisis such as war or genocide, the poem’s narrator vehemently dismisses the importance of form, highlighting the urgency of their message. While I empathise with the emotional intensity of the poet’s response and her cause against the Israeli oppression of Palestinians, I find myself at odds with her perspective on craft. This discord sparks something I’ve been thinking about lately: can a traditionally crafted, formally “conservative” poetry be radical? Conversely, can seemingly “free” verse be considered confined?

First things first: The politics of a poem’s content has nothing inherently to do with its form – the concerns of form have historically been aesthetic. And this isn’t related to poetry alone. A realist is not always a social realist – realism can often contain layers of meaning beyond seemingly…

Read more

इंटरनेट डेस्क। संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज लखनऊ की ओर से कई पदों पर आवेदन मांगे गए है।

कुल पद- 163

पदों के नाम-
सहायक सुरक्षा अधिकारी – 03
जूनियर इंजीनियर (ए.सी./टेलीकॉम/इलेक्ट्रॉनिक/मेकेनिकल/सिविल) 08 पद
फार्मासिस्ट ग्रेड सैंकड 43
सीएसएसडी सहायक 20 पद
अस्पताल सहायक ग्रेड सैकंड 77 पद
ट्यूटर – एप्लाइड बायोलॉजिकल साइंसेज/लाइफ साइंस/एप्लाइड हेल्थ साइंस 01 पद
ट्यूटर – फिजियोथेरेपी 01 पद
तकनीकी अधिकारी (परफ्यूजन) 02 पद

उम्र सीमा- आयु 18 से 40 वर्ष तय की गई है

कैसे करें अप्लाई – इस भर्ती अभियान के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को आधिकारिक साइट पर जाना होगा।

आवेदन की आखिरी तारीख- 25 नवंबर 2023

pc-okcredit.in

Read more

इंटरनेट डेस्क। नूडल्स या पास्ता का भी सूप बनाया जा सकता है। आप हम आपको आज ही नूडल्स या पास्ता सूप बनाने की विधि बताने जा रहे हैं। सर्दी के मौसम में इसका स्वाद आपको बहुत ही पसंद आएगा।

जरूरी सामग्री:
3 कप नूडल्स या पास्ता
3 गाजर
3 कटोरी मटर
3 टमाटर
3 टीस्पून तेल
पानी जरूरत के अनुसार
काली मिर्च स्वादानुसार
नमक स्वादानुसार

इस प्रकार से कर लें तैयार:
– सबसे एक पैन में पानी डालकर इसमें गाजर और मटर उबाल लें।
– अब दूसरे पैन में तेल गर्म कर टमाटर को हल्का फ्राई कर इसमें सारी सब्जियां और पास्ता डाल कर पका लें।
-इसमें पानी भी डाल दें।
– आप नमक और काली मिर्च मिलाकर इस सूप का स्वाद लें।

PC:archanaskitchen

“Bhopal gas leak” and “feel-good inspirational drama” don’t quite go together. One of the worst industrial disasters in the world has inspired several sobering documentaries, including Shaan Khattau’s brilliant, unorthodox The Dark I Must Not Name (2022). The feature films include Mahesh Mathai’s Bhopal Express (1999), starring Kay Kay Menon in his first prominent role.

Menon is one of the leads of The Railway Men. Shiv Rawail’s limited series is a compelling tale of the heroism of Indian Railway employees on the night of December 2, 1984, when a Union Carbide plant in Bhopal began spewing poisonous gas into the air.

Rather than dwelling on the lingering tragedies associated with the catastrophe – the resultant physical and mental disabilities, the lengthy legal battles to prosecute the guilty, the continuing struggle for fair compensation – the show sets out to mine diamonds from the ashes.

Heavily influenced by the acclaimed American series Chernobyl, The Railway Men traces the build-up to an entirely avoidable accident – the result of callous bosses, poor safety standards and faulty equipment – as well as its immediate fallout. One of the most vivid images in The Railway Men, which has been lensed by Rubais, is of the noxious gas floating over a factory employee’s corpse in the direction of the rest…

Read more

इंटरनेट डेस्क। ओडिशा माइनिंग कॉर्पाेरेशन लिमिटेड ने कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे है।

रिक्ति विवरण- कुल 100 पद

पदों के नाम-

जूनियर इंजीनियर 50 पद
जूनियर नर्स 11 पद
जूनियर फार्मासिस्ट 9 पद
इलेक्ट्रीशियन- थर्ड 30 पद

चयन प्रक्रिया- इन पद पर उम्मीदवारों के चयन के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट होगा

लास्ट डेट- इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 8 दिसंबर 2023 है

आवेदन कैसे करें- ऑनलाइन कर सकते है।

pc-peoplematters.in

Union Public Service Commission (UPSC) has released the interview schedule for the Indian Economic Service/ Indian Statistical Service (IES/ISS) Examinations 2023. Candidates can download the interview schedule from the official website upsc.gov.in.

As per the notification, the Personality Tests (Interviews) are scheduled to be held from December 18 to 21, 2023. The interview will be conducted in two shifts — 9.00 AM and 1.00 PM.

“The e-Summon Letters of Personality Tests (Interviews) of the candidates will be made available shortly, which may be downloaded from the Commission’s Website https://www.upsc.gov.in & https://www.upsconline.in. No request for change in the date and time of the Personality Test (Interview) intimated to the candidates will ordinarily be entertained,” reads the notification.

The Commission aims to fill up a total of 51 vacancies, of which 18 vacancies are for Indian Economic Service and 33 for Indian Statistical Service.

Steps to download IES/ ISS interview schedule 2023

  1. Visit the official website upsc.gov.in
  2. On the homepage, click on the IES/ISS interview schedule 2023 link
  3. The interview schedule will appear on the screen
  4. Check and download the schedule
  5. Take a printout for future reference

Direct link to IES/ ISS interview schedule 2023.

Selection Procedure

UPSC will shortlist candidates for the Indian Economic/Statistical Services based on a written exam carrying a maximum of 1000 marks and a personality test carrying a maximum…

Read more

इंटरनेट डेस्क। सर्दियों का सीजन शुरू हो चुका है और उसके साथ ही अब हर घर में सुबह के नाश्ते में पराठें बनना शुरू हो जाएंगे। ऐसे में अभी बाजार में आपको फूल गोभी भी खूब मात्रा में मिल जाएगी। ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर आए है फूलगोभी के पराठों की रेसिपी।

सामग्री
गेंहू का आटा दो कप
कद्दूकस की हुई फूलगोभी
घी 2 चम्मच
हरा धनिया
प्याज 1
हरी मिर्च 2 बारिक कटी
लाल मिर्च 1 चम्मच
नमक

विधि
आपको सबसे पहले गेहूं का आटा लेना है उसके बाद उसमें नमक डालकर और पानी मिलाकर उसे गंूधकर रख देना है। इसके बाद कद्दूकस की हुई फूलगोभी, धनिया, प्याज, मिर्च, लाल मिर्च और नमक डालकर मिक्स करें और बेटर तैयार कर ले। अब आटे से लोई बनाकर अच्छे से बेल लें और उसमें गोभी का मसाला डालकर अच्छे से भरकर फिर से बेल लें। तवे पर घी लगाकर अच्छे से दोनों तरफ से सेंके और मजे से खाएं।

pc-9newshindi.com

इंटरनेट डेस्क। सर्दियों का सीजन शुरू हो चुका है और उसके साथ ही अब हर घर में कुछ ना कुछ शाम को खाने के बाद मीठा खाने की इच्छा हर किसी की होती है। ऐसे में आज हम आपके लिए मीठे में लेकर आए है काजू मिठाई बनाने की रेसिपी जो आपको पसंद आने वाली है।

सामग्री
100 ग्राम काजू
दो कप दूध
स्वादानुसार चीनी
1 कप नारियल पाउडर
इलायची पाउडर आधा छोटा चम्मच

विधि
आपको सबसे पहले एक पैन में दूध डालकर गर्म करना है और उसके बाद दूध को तब तक उबालना है जब तक वह उबलकर आधा न हो जाए। अब एक जार में काजू और नारियल को डालकर पीस ले और दूध में पीसे हुए पावडर और स्वादानुसार चीनी मिला दे। इसके बाद सभी चीजों को अच्छे से मिला लें और एक एल्युमिनियम फॉयलमें डालकर रोल बना लें। रोल बनाने के बाद ऊपर में ड्राई फ्रूट्स लगा दे और सिल्वर वर्क लगा दे। इसके बाद इसे काटकर सर्व कर सकते है।

pc-ammakithaali.com

इंटरनेट डेस्क। देश में आपको घूमने के लिए कई ऐसी जगह मिल जाएगी जहां के बारे में आप खूब सुनते है और कई बार जा भी चुके है। लेकिन देश के कई राज्य ऐसे भी है जहां लोग घूमने के लिए कम पहुंच पाते है। ऐसे में आज हम आपको बता रहे है झारखंड राज्य में घूमने की ऐसी जगह जहां जाकर आप खुश हो जाएंगे।

रांची
इस बार आर झारखंड घूमने का प्लॉन बनाए तो आप रांची जरूर जाएं। इस शहर को आप दूसरा उदयपुर भी कह सकते है। इसका कारण यह है की यहां भी खूब सारी झीलें है। इस शहर में हरियाली भी भरपूर है। यहां के मशहूर पर्यटन स्थलों में गोंडा हिल, रॉक गार्डन, बिरसा जैविक उद्यान, टैगोर हिल, मैक कलुस्किगंज और आदिवासी म्यूजियम आप जा सकते है।

हजारीबाग
इसके साथ ही आप झारखंड में हजारीबाग भी जा सकते है। यहां आकर आप हजारीबाग झील, कैनेरी पहाड़, वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी, सूर्यकुण्ड, इचाक जैसी कई जगहों की सैर कर सकते हैं।

pc- amar ujala,wikimedia.org, jagran

इंटरनेट डेस्क। आज के समय में बहुत से लोग वजन बढऩे की परेशानी से जूझ रहे हैं। बहुत से लोग वजन कम करने के लिए कई प्रकार के उपाय करते हैंं। बढ़ते वजन के कारण लोगों को कई प्रकार की गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ जाता है।

आज हम आपको कुछ चीजों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जो आपका वजन कम करने में बहुत ही उपयोग है। वजन करने में हरी पत्तेदार साग बहुत ही उपयोगी है। आप आज से ही डाइट में इन्हें शामिल कर लें। वहीं बादाम, केला, गाजर और सेब भी वजन करने में उपयोगी है। नियमित रूप से बादाम खाने से आपका पेट लंबे समय तक भरा रहता है। इससे वजन कम करने में सहायता मिलती है।

केले में कैलोरी अधिक होती है, लेकिन इसमें एंटीऑक्सिडेंट और फाइबर की ज्यादा होती है। इसका सेवन करने से शरीर में उर्जा मिलती है। आपको आज ही अपनी डाइट में इन चीजों को शामिल कर लेना चाहिए।

PC:freepik

इंटरनेट डेस्क। बिहार और झारखंड में इस समय एक सबसे बड़ा त्योहार मनाया जा रहा है और इस त्योहार का नाम है छट महापर्व। इस त्योहार में सूर्य देव की भी पूजा अर्चना होती हैं। ऐसे में आप भी इस दौरान देश के कुछ बड़े सूर्य मंदिरों की यात्रा कर सकते है और इन्हें देख सकते है।

देव सूर्य मंदिर, औरंगाबाद
इस बार आप छठ पर्व पर बिहार के औरंगाबाद स्थित देव सूर्य मंदिर पहुंचकर छठ का अद्भुत नजारा देख सकते हैं। इस मंदिर के बारे में कहा जाता है कि वास्तुकार भगवान विश्वकर्मा ने खुद इसे बनाया है। छठ पूजा के वक्त यहां बहुत ही बड़ा मेला भी लगता है।

सूर्य मंदिर, रांची
इसके साथ ही आप झारखंड की राजधानी रांची से कुछ ही दूर बुंडू जा सकते है। यहां का सूर्य मंदिर भी बहुत मशहूर है। पूरा मंदिर संगमरमर से बना हुआ है। 18 पहियों और 7 घोड़ों के रथ पर विराजमान भगवान सूर्य का आलौकिक नजारा यहां देखने को मिलेगा।

pc-youngisthan.in, amar ujala, news11

इंटरने डेस्क। दिवाली के छह दिन बाद छठ का महापर्व शुरू हो गया है और ऐसे में ये त्योहार बिहार और झारखंड बहुत ज्यादा मनाया जाता है। ऐसे में आप भी इस समय ये त्योहार मनाने के लिए बिहार या झारखंड में है तो आज आपके कुछ सूर्य मंदिरों के बारे में बताएंगे जहां आप दर्शन कर सकते है।

बड़गांव सूर्य मंदिर, नालंदा
बता दें की आप इस त्योहार पर घूमने निकले तो फिर आप नालंदा पहुंच जाए और यहां देश के 12 सूर्यधामों में शामिल नालंदा का बड़गांव सूर्य मंदिर जरूर देखे। ये सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है। जहां दूर-दूर से लोग छठ मनाने और इसकी रौनक देखने पहुंचते हैं।

सूर्य मंदिर, गया
इसके साथ ही आप बिहार के गया भी जा सकते है। वैसे भी धार्मिक स्थलों केे लिए गया का बहुत ज्यादा महत्व है। गया में दक्षिणार्क सूर्य मंदिर स्थित है, जहां आम दिनों में तो लोग दर्शन करने पहुंचते ही है लेकिन छठ पूजा में इनकी संख्या दोगुनी नहीं, चौगुनी हो जाती है। ऐसे में आप यहां भी आ सकते है।

pc-herzindagi.com, abp news,biharrajya.com

इंटरनेट डेेस्क। सर्दियों का सीजन शुरू हो चुका है और अब आपको बाजार में भारी मात्रा में छुआरे भी दिखाई देंगे। ऐसे में इनका सेवन आपकी सेहत के लिए बड़ा ही फायदेमंद भी होता है। इनके सेवन से आपकी इम्युनिटी मजबूत होती है और हिमोग्लोबिन भी बढ़ता है। सर्दी में इसे खाने के लिए इसलिए भी कहा जाता है कि क्योंकि इसमें आयरन होता है और यह शरीर में गर्मी पैदा करता है। ऐसे में आज जानते है खाली पेट भिगे हुए छुआरे खाने के फायदे।

मेटाबोलिक रेट बढ़ता है
आप अगर रोजाना खाली पेट भिगोए हुए छुहारा खाएंगे तो इससे आपका मेटाबोलिक रेट बढ़ता है। ये डाइजेशन में भी बेहतर काम करता है जिसकी वजह से आपकी पाचन क्रिया भी दुरुस्त होती है।

वजन कंट्रोल में
इसके साथ ही आप सर्दियों में तेजी में वजन कंट्रोल करना चाहते हैं तो आप ब्रेकफास्ट में छुहारा खा सकते हैं। यह आपके शरीर को इंस्टेंट एनर्जी देने के साथ-साथ कैलरी बर्न करने में मददगार साबित होता है।

pc-sanjeevnitoday.com,herzindagi-com,patrika.com

Days after Mumbai-based cultural theorist Ranjit Hoskote and Israeli artist Bracha Ettinger quit German art exhibition Documenta 16’s finding committee, the remaining four members have also tendered their resignations.

In their resignation letter on Thursday, Gong Yan of the Shanghai Institute of Visual Art, Paris-based writer and curator Simon Njami, Vienna-based curator Kathrin Rhomberg and Colombia-born curator María Inés Rodríguez said that their decision was based on “grave concern for the future of Documenta”.

Documenta is an exhibition of contemporary art that takes place every five years in Germany’s Kassel. The finding committee was responsible for selecting the artistic director for the next edition scheduled to take place in 2027.

Hoskote resigned from the committee on November 12 after Germany’s Culture Minister Claudia Roth threatened to withdraw public funding for the event. She said that a 2019 letter signed by Hoskote, among others, was “clearly antisemitic”.

The 2019 letter was published as part of an article by a German newspaper Suddeutsche Zeitung on November 9. The letter had been circulated by Boycott, Divestment and Sanctions, a global movement to pressurise Tel Aviv into withdrawing from the occupied Palestinian territories and abiding by human rights laws.

Ettinger’s resignation on November 12 was not linked to the controversy around Hoskote. She said…

Read more

Kashmiri literature exists in something of a vacuum at present. Correction. It existed in a vacuum for the longest time, till translations by, among others, Neerja Mattoo, Ranjana Kaul, Trilokinath Raina, Ranjit Hoskote, and Shafi Shauq introduced non-Kashmiri readers to the fiction, nonfiction, and poetry from the region. This year, a new collection of short stories, For Now, It Is Night, has enriched the canon of Kashmiri literature.

The book brings together short stories written between 1970 and 2000 by the prominent Kashmiri author and playwright Hari Krishna Kaul. It also contains a few previously translated stories that have appeared in various Kashmiri short stories collections edited and translated by Neerja Mattoo such as Kath: Stories from Kashmir (2011), The Greatest Kashmiri Stories Ever Told (2022), and In This Metropolis (2011) translated by Ranjana Kaul and published by Sahitya Akademi.

Rediscovering Hari Krishna Kaul

Unlike most collections featuring multiple translators, where each story is translated by only one of the translators, this collection is a collaborative effort. Each story has been discovered with painstaking effort, restored, audio-recorded, and discussed at length by the translators – the outcome of which is clearly visible in the masterful translations by the team comprising Kalpana Raina, Tanveer Ajsi, Gowhar Fazili, and Gowhar Yaqoob.

Kalpana Raina is Hari…

Read more

And then there were two.

The ICC Men’s ODI World Cup began at the Narendra Modi Stadium on October 5, pitting 10 of the best cricketing nations, at the time, against each other. As the weeks went by, it became clearer who would be the ones left behind, and who would go on to earn a shot at the title.

On Sunday, at the very same venue in Ahmedabad, it will be decided who is the best of the lot. And it is rather fitting that India and Australia will be competing for that grand prize.

India, a team led admirably by Rohit Sharma, have been virtually unstoppable. They remained unbeaten throughout the nine matches they played in the round robin stage. And in the semi-final they overcame New Zealand who have historically been a thorn in India’s side when it comes to the knockout stages of an ICC event.

Also read: Virat Kohli paints the perfect picture at Wankhede

And then there’s Australia, who started off their campaign with two overwhelming losses to India and South Africa.

Slowly, Pat Cummins and his mates in yellow picked up the pieces and are on an eight-match winning streak ever since.

In the semi-final against South Africa, a match that, given the target that was set, one could argue Australia should have won…

Read more

Aam Aadmi Party chief Arvind Kejriwal on Friday urged party workers to seek public opinion on whether he should resign as Delhi’s chief minister or run the government from jail if he is arrested in connection with the liquor excise policy case, the Hindustan Times reported.

“I don’t have any lust for power,” Kejriwal said. “I resigned from the post on the 49th day [in 2014]. Nobody asked for my resignation. But we have to ensure that we do not get trapped in BJP’s conspiracies”.

The chief minister alleged that the Bharatiya Janata Party plans to get central investigative agencies to arrest Opposition leaders Mamata Banerjee, Tejashwi Yadav and Hemant Soren so that it can “sweep in” West Bengal, Bihar and Jharkhand states where the leaders are in power.

“So, should I resign?” The Indian Express quoted Kejriwal as saying. “Should I run the government from jail?” Today I am giving you [party workers] this task to ask the people of Delhi. They have given us a lot of love, we will not do anything without their permission.”

He added: “Go to every house in Delhi and take people’s opinion. But the BJP should not get one Lok Sabha seat from Delhi this time – even if I am in jail.”

Kejriwal said he has also been discussing the matter with…

Read more