April 24, 2024

Year: 2023

इंटरनेट डेस्क। घूमने के लिहाज से मानसून का सीजन हर किसी को पसंद आता है, अगर आप भी इस सीजन में घूमने जाने का प्लान बना रहे है तो फिर आपको भी बिना देर किए इस बार घूमने के लिए चले जाना चाहिए तमिलनाडु जहां आपको बहुत कुछ देखने को तो मिलेगा ही साथ ही आपको मजा भी आ जाएगा।

ऊटी, तमिलनाडु
आप भी इस अगस्त के महीने में आने वाली छुट्टियों में कुछ और दिनों की छुट्टी लेकर घूमने के लिए तमिलनाडु का प्लान बना सकते है। आप यहा नीलगिरि की पहाड़ियों में बसे ऊटी शहर में घमने जा सकते है। यहां की प्राकृतिक सुंदरता आपको खूब पसंद आएगी। इस जगह देश विदेश के हजारों पर्यटक अगस्त के महीने में घूमने के लिए आते हैं।

देख सकते है खूबसूरत नजारे
अगर आप यहां घूमने के लिए आते है है तो आप नीलगिरि पर्वत रेलवे, ऊटी झील, डोड्डाबेट्टा चोटी, मुरुगन मंदिर, प्यकारा जलप्रपात, बॉटनिकल गार्डन घूमने के लिए जा सकते है। इसके साथ ही आपको यहां प्रकृति के खूबसूरत नजारे भी देखने को मिलेंगे।

pc-tripoto.com,youngisthan.in,thenationalnews-com

After my cousin died, I was scheduled to attend the Denniz Pop Awards in Stockholm, an event recognizing new talent and honouring the legendary Denniz Pop, who died of cancer 1998. I didn’t feel like going at all but as always, work must be done. My mom said, “Gezim, just go and connect with the nicest person there. You don’t need to do anything else.”

So I went, and it was a beautiful evening. I met some nice people, but it was the kind of event at which some of the guests wouldn’t talk to some other guests because they weren’t successful enough. It was a great experience, because I told myself that I would never make anyone feel like that. When I went through the crowd at the after-party, I saw Rami Yacoub, who I’d never met in person. I waved, and although he couldn’t have known who I was, he made his way over and introduced himself. When I told him that I had reached out to him through MySpace, we had a great conversation that ranged from living in Sweden as non-native Swedes to the music industry at the time.

As we talked, I realised that I’d found the…

Read more

ICMR-National Institute for Implementation Research on Non-Communicable Diseases has invited online applications from eligible candidates for recruitment to various posts of Technical Assistant, Technician-I, and Laboratory Attendant-I. Eligible candidates can apply for the posts on the official website recruitment.rajasthan.gov.in till August 31, 2023.

The recruitment drive aims to fill up a total of 15 vacancies, of which 2 vacancies are for the post of Technical Assistant, 5 for Technician – 1, and 8 for Laboratory Attendant -1.

Candidates can check the age limit, educational qualification, pay scale and other details available in the notification below:

Here’s the official notification.

Application Fee

The applicants from General/OBC/EWS category are required to pay the fee of Rs 300, whereas SC/ST/PwBD/Women candidates are exempted from this payment.

Steps to apply for various posts

  1. Visit the official website recruitment.rajasthan.gov.in
  2. Go to registration and complete SSO registration
  3. Login and apply for the desired post
  4. Fill up the application form, upload documents, and pay the fee
  5. Submit the form and take a printout

For more details, candidates are advised to visit the official website here.

Read more

इंटरनेट डेस्क। मानसून सीजन चल रहा है और इस समय आपको अगर कही पर भी थोड़ी सी भी चोट लग जाती है तो वो पकने के बाद घाव का रूप ले लेती है। ऐसे में आप इन घाव को बारिश के इस मौसम में जल्द ठीक करना चाहते है तो आपको बता रहे ऐसे उपाय जो आपको बड़ा काम देंगे।

करी पत्ते का पेस्ट
आप चाहे तो चोट लग जाने के बाद इस घाव पर करी पत्ते का पेस्ट लगा सकते है। इससे जलन कम होती है और इंफेक्शन नहीं होता है। इसके लिए आपको पत्तों को तोड़ना है और उसका पेस्ट तैयार करके लगा लेना है।

एलोवेरा जैल
आप चाहे तो इस बारिश के मौसम में घाव के उपर एलोवेरा जैल भी लगा सकते है। इससे इंफेक्शन होने का डर खत्म हो जाता है। ये आपको आराम से मेडिकल स्टोर या फिर घर पर पेड़ लगा हो तो उसमें से लगा सकते है।

pc- amarujala

इंटरनेट डेस्क। बारिश का मौसम चल रहा है और इस मौसम में आपको कई तरह के इंन्फेक्शन हो जाते है, ऐसे आपको बुखार हो सकता है और पेट दर्द हो सकता है। ऐसे में आज आपको बता रहे है की आपको बारिश के इस मौसम में कौन कौन सी बीमारिया घेर सकती है।

वायरल बुखार
बारिश के इस मौसम में आपको वायरल बुखार हो सकता है। यह वायरल संक्रमण के कारण होते है। ऐसे में आप वायरल बुखार होने पर डॉक्टर से संपर्क करें और दवाई खाए। वैसे ये बीमारी एक समय बाद दवाई के सेवन से चली जाती है।

टाइफाइड
इसके साथ ही आपको बारिश के मौसम में टाइफाइड भी हो सकता है। इसका कारण बारिश में आप अगर दूषित पानी पी जाते है तो आपको इनफेक्शन हो जाता है और लगातार बुखार रहने के बाद आपको टाइफाइड भी हो सकता है।

pc-healthshots.com

इंटरनेट डेस्क। आज के समय में बदलती लाइफ स्टायल और खान पान के कारण लोगों को मोटापा, डायबिटीज और हार्ट से जुड़ी कई बीमारिया हो जाती है। इनमें से डायबिटीज आपको थोड़ा जल्दी पकड़ती है और इसके कारण ही आपको और अन्य बीमारिया गिरफ्त में ले लेती है। ऐसे में आप अगर कुछ बातों का ध्यान रखें और आदतों में सुधार करें तो आपको फायदा हो सकता है।

अनहेल्दी डाइट
एक तो आपको अनहेल्दी डाइट नहीं लेनी है। अगर आपकी अनहेल्दी डाइट लेने की आदत है तो आप डायबिटीज के शिकार हो सकते है। आप अगर खाने में प्रोसेस्ड फूड, आर्टिफिशियल शुगर वाले ड्रिंक और अनहेल्दी फैट वाले फूड ले रहे है तो फिर आपको डायबिटीज हो सकती है।

अधिक वजन
इसके साथ ही आपका अधिक वजन और मोटापा भी डायबिटीज बढ़ाने के लिए जिम्मेदार हो सकता है। आपके शरीर में अतिरिक्त वजन की वजह से आपके बॉडी में इंसुलिन का उत्पादन करना कठिन हो सकता है, जिससे आपको ब्लड शुगर हो सकता है। ऐसे मेंआपको अपना मोटापा कम करना चाहिए।

pc-redcliffelabs.com

पोस्ट ऑफिस की योजनाएं निवेश के लिहाज से काफी अच्छी मानी जाती हैं। यहां आपको बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक निवेश के सभी विकल्प मिलेंगे। पोस्ट ऑफिस स्कीम की गारंटी बैंक लेता है.

यानी इनमें पैसा बढ़ने की कोई गारंटी नहीं है और डूबने का खतरा भी नहीं है. 1 जुलाई से सरकार ने पोस्ट ऑफिस आरडी पर भी ब्याज बढ़ा दिया है. अब इस स्कीम पर 6.5 की दर से ब्याज मिलेगा, जो अब तक 6.2 की दर से मिल रहा था. पोस्ट ऑफिस में 5 साल के लिए आरडी स्कीम शुरू की गई है. आप इसमें 100 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि नई ब्याज दर के साथ पोस्ट ऑफिस में 2000, 3000, 4000 और 5000 रुपये की आरडी पर कितना मुनाफा मिलेगा?

2000 रुपये की आरडी

अगर आप हर महीने 2000 रुपये की आरडी शुरू करते हैं तो एक साल में आप कुल 24000 रुपये का निवेश करेंगे। 5 साल में कुल निवेश 1,20,000 रुपये होगा। अगर इस पर 6.5 के हिसाब से ब्याज की गणना की जाए तो 5 साल में आपको 21,983 रुपये ब्याज के तौर पर मिलेंगे. इस तरह आपको मैच्योरिटी पर 1,41,983 रुपये मिलेंगे.

3000 रुपये की आरडी

वहीं, अगर आप पोस्ट ऑफिस आरडी में हर महीने 3000 रुपये जमा करते हैं तो एक साल में 36000 रुपये और 5 साल में 1,80,000 रुपये का निवेश होगा। 5 साल में ब्याज के रूप में 32,972 रुपये और इस तरह मैच्योरिटी पर कुल 2,12,972 रुपये मिलेंगे।

4000 रुपये की आरडी

पोस्ट ऑफिस आरडी में हर महीने 4000 रुपये जमा करने पर आप साल में 48000 रुपये का निवेश करेंगे। इस तरह 5 साल में कुल निवेश 2,40,000 रुपये होगा. इस पर 43,968 रुपये का ब्याज मिलेगा. निवेश की गई रकम और ब्याज मिलाकर आपको मैच्योरिटी पर 2,83,968 रुपये मिलेंगे.

5000 रुपये की आरडी

अगर आप पोस्ट ऑफिस की मासिक आरडी 5000 रुपये से शुरू कर रहे हैं तो आपको सालाना 60000 रुपये निवेश करना होगा। 5 साल में आप कुल 3,00,000 रुपये का निवेश करेंगे. 5 साल बाद आपको ब्याज के तौर पर 54,954 रुपये मिलेंगे. इस तरह 5 साल बाद कुल जमा और ब्याज जोड़कर 3,54,954 रुपये वापस मिलेंगे।

(pc rightsofemployees)

इंटरनेट डेस्क। दक्षिणी रेलवे ने 790 असिस्टेंट लोको पायलट और टेक्नीशियन पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन मांगे है।

शैक्षिक योग्यता- 10th, ITI, 12th, Diploma

पदों का नाम-
असिस्टेंट लोको पायलट
टेक्नीशियन-III/इलेक्ट्रिकल पावर
टेक्नीशियन-III/ इलेक्ट्रिकल ट्रेन लाइटिंग
टेक्नीशियन-III/ Refn & AC
टेक्नीशियन-III/ Elec/ TRS

कुल वैकेंसी – 790 पद

महत्वपूर्ण तिथियाँ –
नौकरी प्रकाशित होने की तिथि 30-07-2023
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 30-08-2023

आयु सीमा- उम्मीदवार की अधिकतम आयु 42 वर्ष के अंदर होनी चाहिए।

सिलेक्शन- इस सरकारी नौकरी में Computer Based Test, Aptitude Test, Documents Verification/ Medical Examination, Interview में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा

सैलरी- वेतनमान नियमानुसार रहेगा

आवेदन कैसे करें – इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

pc-siasat.com

इंटरनेट डेस्क। बारिश का मौसम है और इसके साथ ही आने वाला है फ्रेंडशिप डे और आप भी घूमने जाने का प्लान बना रहे है दोस्तों के साथ तो आज आपको बता रहे है ऐसी ही जगह के बारे में जहां आप जा सकते है और घूमने का आनंद ले सकते है। तो बस करें बैग तैयार और निकल जाए यहां के लिए।

गोवा
इस बार आप फ्रेंडशिप डे के मौके पर घूमने के लिए गोवा जा सकते है। ये जगह आपको हर मौसम में पसंद आने वाली है। अगस्त के महीने में तो यहां घूमने का मजा ही अलग हो जाता है। यहां आप अपने पार्टनर और दोस्तों के साथ आ सकते है।

क्या मिलेगा देखने को
आप अगर यहां आ रहे है तो आपको घूमने के लिए यहां पर समुद्री बीच मिलेगा जहां आप मस्ती कर सकते है। साथ ही आपको यहां आकर्षक झरने, किले, चर्च आदि देखने को मिलेंगे। अगर आप दोस्तों के साथ आ रहे है तो फिर आप नाइटलाइफ का मजा भी उठा सकते है।

pc- amarujala,adotrip.com,hindi news18

A group of students and their parents protested outside the NG Acharya and DK Marathe College in Mumbai’s north eastern Chembur area on Wednesday after the junior college denied entry to students wearing burqas or hijabs over their uniforms.

The college has, this year, introduced uniforms for Class 11 and 12 students. Burqas, hijabs, skull caps and headscarves have been prohibited, said a Class 11 student.

On August 1, the Class 11 student said she was stopped from entering the college gates because she wore a burqa over her uniform. Since that day, the administration has not allowed students to enter the college unless they wear the uniform – for girls, an off-white salwar suit.

“Most of the students in my class are Muslims,” the student said. “When the college introduced uniforms, we agreed to wear them. Our parents only had a conditon that headscarves must be allowed.”

According to Faizan Qureshi, shakha pramukh of the Shiv Sena (Eknath Shinde faction), the students do not mind wearing the uniform. “They have paid the college for the uniform as well,” he said.

A large number of students in the college are residents of the Govandi and Shivaji Nagar slums, where many Muslims live. “If they are not allowed to enter…

Read more

Congress leader Rahul Gandhi on Wednesday told the Supreme Court that he is not guilty of any offence and will not apologise for his Modi surname remark which led to his conviction in a criminal defamation case, reported Live Law.

The case is related to Gandhi’s speech ahead of the 2019 Lok Sabha elections in which he had referred to thieves as having the surname Modi. A Surat court had sentenced him to two years in jail on March 24. This led to his immediate disqualification as a Lok Sabha MP.

On July 15, Gandhi moved the Supreme Court against a Gujarat High Court order that refused to put on hold his conviction and the two-year jail term in the case. If his conviction is not stayed, Gandhi will have to complete his jail term. The politician will also be prohibited from contesting elections for the next six years.

On Wednesday, Gandhi said that he has always maintained that he is not guilty of offence and that the conviction is unsustainable. He added that if he wanted to apologise, he would have done it much earlier.

“Using the criminal process and the consequences under the Representation of Peoples’ Act to arm twist the petitioner [Gandhi] into apologising for no fault, is gross abuse of the…

Read more

Tamil Nadu Public Service Commission (TNPSC) has released the admit card for the Combined Civil Services Exam-I (Group-I Services) Main 2022. Eligible candidates can download their hall tickets from the official website tnpsc.gov.in.

The Main exam is scheduled to be conducted from August 10 to 13 FN at Chennai centre only.

Here’s the official notification.

Steps to download CCSE Main admit card 2022

  1. Visit the official website tnpsc.gov.in
  2. Click on “Hall Ticket Download”
  3. On the homepage, click on One Time Registration (OTR) and Dashboard
  4. Key in your login details and submit
  5. Check and download the admit card
  6. Take a printout for future reference

The recruitment drive is being conducted to fill up a total of 92 vacancies of Deputy Collector, Deputy Superintendent of Police, Assistant Commissioner, Deputy Registrar of Cooperative Societies, Assistant Director of Rural Development and District Employment Officer. The pay level is Rs 56,100-2,05,700 (Level 22).

For more details, candidates are advised to visit the official website here.

Read more

The Allahabad High Court on Thursday allowed the Archaeological Survey of India to conduct a scientific survey of the Gyanvapi mosque premises, reported Bar and Bench.

The survey was first ordered by a Varanasi district court on July 21 on a petition by a group of Hindu litigants seeking the right to hold prayers inside the mosque compound. However, on July 24, the Supreme Court put an interim stay on the order, allowing the mosque committee to move the High Court against the survey.

However, on Thursday, Chief Justice Pritinker Diwaker of the Allahabad High Court dismissed the mosque committee’s plea.

“The Varanasi court was justified in ordering for ASI survey of the premises,” the High Court said, reported Live Law. “Scientific survey is necessary in the interest of justice.”

The mosque panel had argued before the High Court that such surveys should be allowed only at a later stage after both parties in the case submit their evidence. It has also said that excavation work might damage the structural integrity of the mosque.

Meanwhile, the Hindu litigants said they were making a statement on record that no damage will be caused to the structure and that no work will be carried out in the area sealed by an earlier order of the Supreme Court.

The Varanasi district court’s verdict came after…

Read more

India won the three match One-Day International series against West Indies 2-1 by winning the decisive third and final match by 200 runs at the Brian Lara Stadium on Tuesday. They received a reality check in the second game, when they were bowled out for just 181, but they swiftly erased the memory of a poor showing to bounce back.

In hindsight, all’s well that ends well. Or, is it?

With senior players in captain Rohit Sharma and Virat Kohli rested, it is good that India finished with this result but there were still glaring concerns in the team. With just two months to go for the ICC Men’s Cricket World Cup 2023, the overall look of the team is still uncertain with the chopping and changing within the squad.

Also read – Missing anchor: India’s Number 4 problem ahead of the 2023 Cricket World Cup

It was a problem that the previous management and leadership was criticised for and India find themselves in a similar situation yet again. With the Asia Cup and Australia ODI series being the only game time before the marquee event, India would have liked to reach a few more conclusions after the end of this series against West Indies.

Here’s a look at a few takeaways…

Read more

इंटरनेट डेस्क। बारिश का मौसम चल रहा है और हर किसी का मन कुछ ना कुछ अच्छा खाने का करता हैं। ऐसे मौसम में आपको अगर कुछ गर्मा गर्म और चटपटा मिल जाए तो फिर उसका मजा ही कुछ अलग है। ऐसे में आज आपके लिए लाए है पालक आलू टिक्की बनाने की रेसिपी।

सामग्री

पालक – 3 किलो
आलू – 5
टमाटर -5

तेल – जरुरत अनुसार
टोमेटो केचअप – स्वादअनुसार
नमक – स्वादअनुसार
जीरा पाउडर – 1 टीस्पून
लाल मिर्च पाउडर – 1 टीस्पून
चीज कद्दूकस – 5 चम्मच

विधि

आपको पालक को साफ कर डंठल काट देने है और गर्म पानी में डाल देना है। पालक के नर्म हो जाने के बाद बारीक काट लें। इसके बाद आपको आलू को उबालना है और मैश करना है। अब आलू और पालक को एक जगह कर लेना है।

इसके बाद मिश्रण में चीज मिला दे और अब जीरा पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और नमक मिला दे। मिश्रण को अच्छे से मिक्स कर लें।अब आपको हाथों में थोड़ा सा मसाला लेकर गोलाकार में टिक्कियां बनानी है और एक कढ़ाई में तेल गर्म करन टिक्कियां फ्राई करनी है। बनने के बाद सर्व करें।

pc-punjabkesari.in

इंटरनेट डेस्क। सावन का महीना चल रहा है और इस बार तो विशेष रूप से सावन में अधिक मास भी है। ऐसे में आप भी भगवान शिव की पूजा कर रहे है और जाना चाहते है उनके दर्शनों को तो आज आपको बता रहे है विदेश में बसे भगवान शिव के मंदिर के बारे में जहां आप जा सकते है।

मुक्ति गुप्तेश्वर मंदिर ऑस्ट्रेलिया
आप इस बार भगवान शिव के दर्शनों के लिए विदेश जाए आपको ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स में भगवान शिव का मंदिर देखने और और उनके दर्शनों का सोभाग्य मिलेगा। ऐसे में आप इस बार का टूय्र विदेश का बना सकते है।

श्रीलंका में है मुन्नेस्वरम मंदिर
इसके साथ ही आप जाना चाहे तो श्रीलंका भी जा सकते है। यहां भी भगवान शिव के दर्शन आपको हो जाएंगे। पौराणिक कथाओं के मुताबिक इस मंदिर का संबंध भगवान राम और रावण से जुड़ा हुआ है। भगवान राम ने रावण पर जीत हासिल करके यहीं पर भगवान शिव की पूजा आराधना की थी।

pc- tv9 bharatvarsh,australia247.info,zee news,

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में जैसे जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे है राजस्थान कांग्रेस के दो दिग्गज एक दम शांत हो गए है और एक दूसरे की तारीफे करने से नहीं चूक रहे है। कुछ समय पहले तक ये दोनों एक दूसरे देखकर भी नहीं सुहाते थे लेकिन अब ये दोनों साथ में मिलकर चुनाव लड़ने की भी बात कर रहे है। ऐसा इसलिए भी है की दोनों को आलाकमान की और से समझा भी दिया गया है।

जी हां और ये दोनों ही नेता है सचिन पायलट और अशोक गहलोत, जहां सीएम अशोक गहलोत एक इंटरव्यू के दौरान यह कहते नजर आए की पायलट के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे। वहीं अब पाायलट ने भी सीएम गहलोत की सरकार की तारीफों के पुल बांधे है। पायलट ने शुक्रवार को विधानसभा क्षेत्र टोंक के दौरे पर कहा कि हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक और मणिपुर समेत कई राज्यों में बीजेपी की डबल इंजन सरकारें विफल हो गई हैं।

पायलट ने विश्वास जताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना में सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा किसानों की उन्नति के लिए काम किया है। मंडी व्यवस्था को मजबूत बनाया है। पायलट ने राजस्थान की अशोक गहलोत नीत सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों की भी सराहना की। उन्होंने कहा की पार्टी नीतियों और कार्यक्रमों पर ध्यान केंद्रित करेगी और सरकार और संगठन को साथ लेकर चुनाव लड़ेगी।

pc- tv9 bharatvarsh

इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त को हर कोई संजू बाबा के नाम से जानता है। उन्होंने कई ऐसी फिल्मों में काम किया है जो आज उनके लिए पहचान बन चुकी है। वैसे उनकी लाइफ बड़े स्ट्रगल से भरी रही है। आज वो 64 साल के हो गए है और अपना जन्मदिन मना रहे है।

हालांकि संजय दत्त को असली पहचान मिली सुभाष घई की साल 1993 में आई फिल्म ;खलनायक से। वैसे इस फिल्म से पहले भी कई फिल्में कर चुके थे लेकिन कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर खलनायक ने सफलता के झंडे गाड़ दिए थे और संजय दत्त रातो रात स्टार बन गए थे। इस फिल्म में संजय के अलावा जैकी श्रॉफ और माधुरी दीक्षित भी लीड रोल में नजर आए थे।

इस फिल्म में संजय दत्त ने नेगेटिव किरदार निभाकर इतिहास रच दिया था। वैसे इस फिल्म के लिए पहली पसंद आमिर खान थे, लेकिन उस दौर में हर कोई नेगेटिव रोल करने से डरता था और इस फिल्म के लिए आमिर ने मना कर दिया और ये फिल्म संजय दत्त को मिल गई और यही से उनको नई पहचान मिल गई।

pc-naidunia.com

इंटरनेट डेस्क। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नागपुर ने 49 सीनियर रेजिडेंट पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन मांगे है।

शैक्षिक योग्यता –MD/MS/DNB

कुल वैकेंसी – 49 पद

पदों का नाम- सीनियर रेजिडेंट

महत्वपूर्ण तिथियाँ-

नौकरी प्रकाशित होने की तिथि 26-07-2023
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 02-08-2023

आयु सीमा- उम्मीदवार की अधिकतम आयु 45 वर्ष के अंदर होनी चाहिए।

सिलेक्शन-इस सरकारी नौकरी मेंInterviewमें प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा

सैलरी- वेतनमान 67,700/- रहेगा

आवेदन कैसे करें – इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

pc-siasat.com

इंटरनेट डेस्क। ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार सामने आते जा रहे है। फ्रॉड करने वाले लोगों को अलग अलग तरह से निशाना बना रहे है। ऐसे में आए दिन लोगों के साथ में धोखाधड़ी के मामले बढ़ रहे है। इस समय ठगी का काम करने वाले लोग बुजुर्गों को ज्यादा निशाना बना रहे है। ऐसे में आपकों भी बचकर रहने की आवश्यक्ता है।

एसबीआई योनो एप के नाम से हो रही ठगी
मीडिया रिपोटर्स की माने तो ठगी के ज्यादातर केसेस इस बुजुर्गों के साथ में हो रह है। ठगी करने वाले यूजर को एसबीआई योनो एप जुड़ा हुआ बताकर बात करते है और बुजुर्गों से ठगी करते है। ऐसे में बैंक का नाम सुनकर कोई भी अपना ओटीपी और पासवर्ड बता देता है और ठगी का शिकार हो जाता है।

साइबर फ्रॉड होने पर क्या करें
आपके साथ में या किसी के साथ में इस तरह की घटना हो जाए तो जल्द से जल्द 1930 नंबर पर कॉल करके आप पूरी जानकारी दे सकते है। इसके साथ ही साइबर क्राइम की वेबसाइट पर भी शिकायत कर सकते है। इसके अलावा संबंधित जिले के थाने में आप शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

pc-khuranaandkhurana.com

India’s long road to the Davis Cup final in 1974 began on a hot Saturday in May in Kanpur when it took on Japan in the quarterfinals of the Eastern Zone’s main draw. That team, powered by a tall 20-year-old sensation from Madras by the name of Vijay Amritraj, defeated its opponents with relative ease to move on to play one of the giants of the sport – Australia.

That face-off was thrilling and dramatic. Heroic efforts from Jasjit Singh along with Vijay and his brother Anand Amritraj helped India beat the Aussies 3-2 in Calcutta to advance to the semi-finals of the main competition.

Standing in its way next was a very good Soviet team that had edged out Czechoslovakia in Donetsk. But, high on confidence after defeating Australia, the Amritraj brothers made quick work of the Soviets in Poona to take the tie 3-1. This was only the second time that India advanced all the way to the final of the Davis Cup. India, which participated in the competition for the first time in 1921, was the runner-up in 1966, losing to Australia in what was called the Challenge Round.

The euphoria of the feat lasted less than two weeks, until the players…

Read more

इंटरनेट डेस्क। 2000 का नोट सर्कुलेशन में बंद होने के बाद से लोगों में 500 के नोट को लेकर भी थोड़ी सी टेंशन है। ऐसे में 500 रुपये के नोट को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। जो हर किसी के लिए जानना जरूरी है। अगर आपके पास भी 500 के नोट है तो फिर आपके लिए ये खबर बड़े काम की हो सकती है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस समय बाजार में 500 रुपये के नोट को लेकर नई बात सामने आई है और वो ये की मार्केट में स्टार मार्क वाले कुछ नोट सर्कुलेट हो रहे हैं। जिन्हें सोशल मीडिया पर नकली नोट बताया जा रहा है। अब ऐसे 500 के नोटों को लेकर आरबीआई ने बयान जारी किया है।

इस मामले में बैंक का कहना है की ये नोट भी असली है और वायरल पोस्ट में किए जा रहे दावे बिल्कुल गलत हैं। आरबीआई ने 500 रुपये के नोटों को लेकर साफ किया कि स्टार मार्क वाला नोट पूरी तरह असली हैं। 10 से लेकर 500 रुपये के कई ऐसे नोट चलन में हैं, जिनमें सीरिज के बीच 3 अक्षरों के बाद स्टार का निशान बना हुआ है।

PC- NDTV